देश के जाने माने कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने अब बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है। अपनी कॉमेडी से देश और दुनिया में लाखों लोगों का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा अब बिजनेसमैन बन गए है। कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपना एक कैफे खोला है। इस कैफे का नाम उन्होंने ‘Kap’s Cafe‘ रखा है। कपिल ने अपने कैफे को पिंक कलर का टच दिया है। इस कैफे में लोग न सिर्फ कॉफी पीने आ रहे हैं, बल्कि कैफे की खूबसूरती भी लोगों को काफी पसंद आ रही है।
कपिल और गिन्नी ने कैफे की तस्वीरें की शेयर
कपिल ने कैफे की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैफे की जानकारी अपने फैंस को दी। कपिल के साथ ही उनकी पत्नी गिन्नी ने भी इस कैफे की तस्वीरें शेयर की। अपना Kap’s Cafe कपिल ने भारत में नहीं बल्कि कनाडा के सरे शहर में खोला है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कपिल के कैफे की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने इस कैफे का उद्घाटन 6 जुलाई को किया। कपिल के इस कैफे के लिए उनके फैंस और साथी कलाकार उन्हें बधाईयां दे रहे है। इसके साथ ही इन्फ्लूएंसर भी कपिल के कैफे पर जाकर कैफे की वीडियो और रिव्यू शेयर कर रहे है।
कैफे का इंस्टाग्राम पेज आ रहा लोगों को पसंद
कपिल के Kap’s Cafe का इंस्टाग्राम पेज उनके इस कैफे की खूबसूरती और डिजाइन को दर्शाता है। कैफे के पेज पर लिखा है “A Garden of Bakes & Brews” यानी बेक्स और ब्रूज का बगीचा। कैफे के पेज पर पोस्ट की गई तस्वीरों से पता लग रहा है कि कैफ की पूरी थीम पेस्टल रखी गई है। 24000 से ज्यादा लोग कैफे के पेज को इंस्टाग्राम पर फोलो कर रहे है। कैफे काफी मॉडर्न और इंस्टाग्राम फ्रेंडली है।
क्या है कैफे के मेन्यू में खास
Kap’s Cafe का मेन्यू ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प प्रस्तुत करता है। मेन्यू पर नजर डालें तो कीमतें थोड़ी प्रीमियम लग सकती हैं लेकिन माहौल, स्वाद और वाइब अच्छी हैं। इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई तस्वीरों में मिठाईयों,केक,पेस्ट्री और अन्य बेक्ड आइटम देखे जा सकते है। कैफे में कॉफी और चाय की भी काफी वैरायटी मिल जाती है। जो लोग विशेष रूप से एक शांत माहौल में रिलैक्स करना और कॉफी पीना पसंद करते है उनके लिए ये जगह एक अच्छा विकल्प हैं। कई यूजर्स ने कैफे को अच्छा और सेलिब्रिटी स्टाइल एक्सपीरियंस बताया।