Maalik Trailer : राज करेगा ‘मालिक’: दमदार ट्रेलर में दिखा राजकुमार राव का खौफनाक अंदाज़

राजकुमार राव एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने फैंस को चौंकाने के लिए तैयार हैं। उनकी नई फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर ( Maalik Trailer ) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ट्रेलर की शुरुआत एक भारी-भरकम डायलॉग से होती है – “हम मजबूर बाप का बेटा है…” और फिर एंट्री होती है बड़े से SUV में बैठे राजकुमार राव की, उनके एक नए और ख़तरनाक अवतार में।
पावर, पैसा और पॉलिटिक्स का तगड़ा तड़का
‘मालिक’ का ट्रेलर ( Maalik Trailer ) कुल 2 मिनट 45 सेकंड का है, लेकिन हर सेकंड में पावर और थ्रिल का डोज़ भरा है। फिल्म का फोकस है – सत्ता, अपराध और संघर्ष पर। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक मजबूर हालातों से निकला युवक सिस्टम को अपने तरीके से चलाने की कोशिश करता है। एक जगह राजकुमार कहते हैं, “मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या… बन तो सकता हूं!” – यही डायलॉग अब सोशल मीडिया की जान बन चुका है।
‘स्त्री 2’ के बाद अब ‘मालिक’ में नया अंदाज
‘स्त्री 2’ में हॉरर-कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने के बाद, अब राजकुमार एक पावरफुल और गुस्सैल किरदार में लौटे हैं। इस बार उनका लुक, डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेसेंस पहले से काफी अलग और ज़्यादा प्रभावशाली नजर आ रही है।
मानुषी छिल्लर संग पहली बार जोड़ी
इस फिल्म में राजकुमार राव के अपोज़िट नजर आएंगी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री फ्रेश और दिलचस्प लगती है। खासकर फिल्म के पहले गाने ‘नामुमकिन’ में इनका रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिला, जिसे लेकर फैंस का रिस्पॉन्स भी काफी पॉजिटिव है।
अब राज करेगा मालिक – सोशल मीडिया पर छाया डायलॉग
फिल्म का टाइटल और डायलॉग “अब राज करेगा मालिक” लोगों की ज़ुबान पर चढ़ चुका है। ट्रेलर में राजनीतिक गलियारों, गैंगवार, और इमोशनल ड्रामा की झलक मिलती है, जिससे ये फिल्म एक पॉलिटिकल क्राइम ड्रामा का फुल पैकेज बनती नजर आ रही है।
कब रिलीज़ होगी फिल्म?
फिल्म ‘मालिक’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। क्रिटिक्स का भी मानना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर सकती है।
अन्य खबरें : क्या बैन के बाद भी Border 2 में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ?