मनोरंजन

एक बार फिर हुआ कपिल शर्मा के कैफे पर हमला, मुंबई में भी हमले की मिली धमकी।

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर दोबारा फायरिंग की घटना हुई। इस घटना के बाद हमलावरों ने मुंबई में कपिल पर हमला करने की भी धमकी दी है।

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित “Kaps Cafe” पर एक बार फिर फायरिंग हुई। एक ही महीने में दूसरी बार है जब कपिल के कैफे को निशाना बनाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हमलावरों ने इस हमले के बाद कपिल को धमकी भी दी है। कैफे पर हुई इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और इस हमले की जांच जारी है।

कपिल के कैफे में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

कपिल शर्मा ने 6 जुलाई को अपनी बीवी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में एक कैफे खोला था। उन्होंने इस कैफे का नाम “कैप्स कैफे” रखा। कपिल ने कैफे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कर अपने फैंस को उनके इस कैफे की जानकारी दी थी। कपिल शर्मा के इस कैफे को उनके फैंस का काफी प्यार मिला लेकिन कुछ लोगों को कपिल का कैफे खोलना शायद रास नहीं आया। हाल ही में कपिल के इस कैफे पर हमला हुआ जिसकी वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुछ लोग एक कार से कैफे पर ताबड़तोड़ 25 फायरिंग करते नजर आ रहे है। स्थानीय पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है। इस हमले के बाद मुंबई में भी कपिल शर्मा की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें : कपिल शर्मा बने बिजनेसमैन, Canada में खोला ‘Kap’s Cafe’

लॉरेंस गैंग ने किया हमला

गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लो और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह वही गैंग है जो सलमान खान पर भी हमला कर चुकी है। गैंग ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर कपिल को धमकी देते हुए लिखा कि हमने कपिल को फोन किया था उसने हमारा फोन नहीं उठाया जिसके बाद हमने इस घटना को अंजाम दिया यदि कपिल ने दोबारा हमारा फोन नहीं उठाया तो गैंग कपिल के खिलाफ अगली कार्यवाही मुंबई में करेगी। फिलहाल कपिल ने इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन लगातार कपिल के कैफे पर हो रहे यह हमले चिंता का विषय बन गए है।

यह भी पढ़ें: 50% टैरिफ बढ़ाकर ट्रंप ने भारत को दिया झटका, भारत सरकार ने इस फैसले पर दी प्रतिक्रिया।

एक महीने में दो बार हुई फायरिंग

यह पहली बार नहीं है जब कपिल के कैफे पर ऐसा हमला हुआ है। इसके पहले भी 10 जुलाई को खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने कपिल के इस कैफे को निशाना बनाया था। हमलावरों ने उस वक्त कैफे पर 10-12 फायरिंग की थी। लड्डी ने ऐसा कपिल के किसी पुराने बयान के चलते किया। फायरिंग के बाद कैफे को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था जिसके बाद इसे 20 जुलाई को दोबारा खोला गया।

यह भी पढ़ें:

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button