भारतीय टेलीविजन के सबसे कामयाब सीरियल्स में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर टीवी पर वापस आ रहा है। एकता कपूर के इस सीरियल की लंबे अरसे से चर्चा हो रही थी। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एकता कपूर के सबसे प्रसिद्ध और कामयाब टीवी सीरियल्स में से एक रहा है। पहले ये सीरियल जुलाई के पहले हफ्ते में आने वाला था पर अब यह सीरियल 29 जुलाई से रात 10.30 बजे स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर सीरियल का प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? 25 साल के बाद, तुलसी विरानी लौट रही है, एक नई कहानी के साथ! ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी‘ एक बार फिर तैयार है हर घर का हिस्सा बनने के लिए। क्या आप भी तैयार हो? सीरियल का ये प्रोमो वीडियो खुद स्मृति ईरानी, एकता कपूर, स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
क्योंकि सास भी कभी बहु थी साल 2000 से 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित होता था। इस सीरियल में तुलसी और उनके परिवार से जुड़ी कहानी को दर्शाया गया था जिसने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। इस शो से जुड़े हुए सभी कलाकारों को आज भी लोग सीरियल में उनके द्वारा निभाए हुए किरदारों के नाम से पहचानते हैं। इस सीरियल से ही बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को प्रसिद्ध मिली थी। लोग आज भी उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहु थी कि तुलसी वीरानी के नाम से जानते है और खूब प्यार भी लुटाते है, यही वजह है 25 साल बाद स्मृति एक बार फिर तुलसी के रूप में टेलीविजन पर वापसी कर रही है। उनकी टीवी पर वापसी की खबर सुनकर उनके फैंस बहुत खुश है। स्मृति की टीवी पर वापिस उनके फैंस के लिए किसी तौफे से कम नहीं है। स्मृति के अलावा क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 में सीरियल से जुड़े कई और पुराने कलाकार भी देखने को मिलेंगे।
क्या है ‘क्योंकि सास भी कभी थी 2’ के पहले प्रोमो में खास
सीरियल के प्रोमो में तुलसी वीरानी के रोल में स्मृति ईरानी दिखाई दे रही हैं। वह अपने उसी 25 साल पुराने अंदाज में दिखाई दे रही हैं। वीडियो में एक दरवाजा खुलता और स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के रूप में तुलसी के पौधे में जल चढ़ाते हुए कह रही हैं कि वह टीवी पर जरूर आएंगी क्योंकि उनका दर्शकों के साथ 25 साल का रिश्ता जो है। ‘वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।’ स्मृति के सीरियल के प्रोमो को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है और फैंस बेसब्री से इस सीरियल के टीवी पर वापसी का इंतेज़ार कर रहे है।
कौन-कौन आयेगा सीरियल में नजर
सीरियल में स्मृति ईरानी ‘तुलसी’ के रूप में वापस नजर आयेगी जबकि अमर उपाध्याय ‘मिहिर’ के रूप में वापस आएंगे। सीरियल में नई पीढ़ी के लीड भी पेश किए जाएंगे। जिसमें शगुन शर्मा और रोहित सुचांती नजर आ सकते है। हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान भी सीरियल में वापसी करेंगे। नई और पुरानी दोनों स्टारकास्ट सब साथ मिलके जल्द ही टीवी पर नजर आएंगी।
खबरों की माने तो क्योंकि सास भी कभी थी सीरियल 2 में 150 एपिसोड होंगे जबकी इस सीरियल का पहला सीज़न में 1833 एपिसोड और वो लगातार सात वर्षों टीवी पर चला था। इतना ही नहीं ये सीरियल भारतीय टेलीविजन जगत का पहला ऐसा सीरियल था जिसने 1000 एपिसोड पार करके वाला इतिहास रच दिया था। अब देखना ये होगा कि स्मृति की एक बार फिर इस सीरियल के साथ टीवी पर वापसी क्या इस सीरियल को और उन्हें दर्शको के दिल में वही जगह और प्यार दिला पाती है या नहीं