मनोरंजन

नए सीजन के साथ 2026 में OTT प्लेटफॉर्म पर धूम मचाएंगी ये वेब सीरीज

OTT प्लेटफॉर्म पर जल्दी वापसी करेंगी दर्शकों की पसंदीदा वेबसरीज। नए सीजन , नई कहानी और कुछ नए किरदारों के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतेगी ये वेब सरीज

OTT प्लेटफॉर्म दर्शकों के मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम बन गए है। OTT पर दिखाई जाने वाली फिल्म और वेब सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। कुछ वेब सरीज ऐसी भी है जिन्होंने अपने पहले सीजन से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है। दर्शक इन वेब सरीज के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब खबर है कि दर्शकों की कुछ पसंदीदा वेब सीरीज जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर वापसी करने वाली है। 2026 में कई वेब सीरीज अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने को तैयार है। आइए जानते है कौनसी है ये वेब सीरीज जो अपने नए सीजन के साथ दर्शको को एक बार फिर अपना दीवाना बनाने वापस लौट रही है।

Farzi 2

शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज फर्जी अपने सीजन 2 के साथ वापस आ रही है। इस वेब सीरीज को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही है। फर्जी का पहला सीज़न काफी पसंद किया गया था जिसके बाद अब फर्जी सीजन 2 जल्द ही दर्शकों को देखने को मिल सकता है। इसका नया सीजन 2025 के आखिर तक या 2026 की शुरुआत में देखने को मिल सकता है। इसका पहला सीजन जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है और सीजन 2 भी यही रिलीज होगा। इसके नए सीजन में भी मास्टर आर्टिस्ट सनी के रूप में शाहिद कपूर और पुलिस अफ़सर माइकल के रूप में विजय सेतुपति देखने को मिलेंगे। इसके सीजन 1 में एक पेचीदा नकली नोट छपाई और कांटरफिटिंग रैकेट को देखा गया था। वही सीजन 2 में भी सनी और माईकल की जंग और रोमांच से भरी ये कहानी देखने को मिलेगी जो कि बहुत दिलचस्प होने वाली है।

Four More Shots Please Season 4

वेब सीरीज फोर मोरे शॉट्स प्लीज भी जल्द ही अपने सीजन 4 के साथ वापसी करेगा। ये सीरीज चार सहेलियां की कहानी हैं जो अपने अपने जीवन में उलझी हुई है। इस सीरीज में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू लीड रोल में हैं। इसका पहला सीजन 2019 में अमेजन प्राइम वीडियो पर आया था और तब से लेकर अब तक इसके कुल तीन सीजन आए हैं। ये सीरीज अब जल्द ही  अपने चौथे सीजन के साथ वापसी करेगी। इस वेब सीरीज के नए सीजन के पोस्टर के साथ इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा हुआ था कि: तुम्हें किसी और का हीरो बनने की ज़रूरत नहीं, तुम खुद अपनी ही कहानी की स्टार हो। ऐसा माना जा रहा है कि ये इस सीरीज का आखिर सीजन होगा।

Mirzapur Season 4

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर के नाम पर बनी ये क्राइम आधारित वेब सीरीज मिर्जापुर भी अपने सीजन 4 के साथ 2026 में दर्शकों को देखने को मिल सकती है। दर्शक इस सीरीज का काफी समय से इंतजार कर रहे है। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकार एक बार फिर इस नए सीजन में देखने को मिलेंगे। ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी और इसका नया सीजन भी यही देखने को मिलेगा। मिर्जापुर सीजन 4 की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां सीजन 3 खत्म हुआ था। जिसमें कालीन भैया और गुड्डू भैया एक दूसरे से भिड़ते और बदला लेते दिखेंगे। फैंस ने इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया था। इस सीरीज के कैरेक्टर भी काफी प्रसिद्ध हुए थे। इस सीरीज के सीजन 4 और भी ज्यादा एक्शन, क्राइम और फाइट देखने को मिलेगी। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि ये इस सीरीज का फाइनल सीजन होगा।

Panchayat Season 5

सुप्रसिद्ध वेब सीरीज पंचायत भी 2026 में अपने नए सीजन के साथ आ रही हैं। पंचायत सीजन 5 की हाल ही में घोषणा की गई थी। इसका सीजन 4 जून 2025 में ही रिलीज हुआ था। इस सीरीज में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सांविका, दुर्गेश कुमार आदि कलाकार है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता हैं। इस सीरीज के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं और सभी सीजन दर्शकों को बहुत पसंद भी आए। इस सीजन को लेकर बहुत हाइप बना हुआ है। इस सीरीज के सीजन 4 ने अपने पीछे कई सवाल छोड़े थे जिनके जवाब सीजन 5 में मिलने की उम्मीद है।

Delhi Crime Season 3

क्राइम थ्रिलर पर बनी वेब सीरीज दिल्ली क्राइम जल्द ही अपने सीजन 3 के साथ वापसी करेगी। ये इस साल के आखिर तक Netflix पर देखने मिल सकती हैं। इसमें शेफाली शाह, हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दर्शकों ने इस सीरीज को काफी पसंद किया था और डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में शैफाली शाह को भी बहुत पसंद किया गया था। फरवरी में इसके नए सीजन से जुड़ा एक टीजर सामने आया था जिसमें मानव तस्करी से जुड़े एक मामले को उजागर किया जाएगा और डीसीपी वर्तिका अपनी टीम के साथ इस केस को सुलझाती हुई नजर आएंगी। हुमा कुरैशी इसमें विलेन के किरदार में नजर आने वाली हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button