रिलीज के पहले ही रजनीकांत की “कुली” पड़ी ऋतिक की “वॉर 2” पर भारी।
रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म कुली ने रिलीज के पहले ही ऋतिक रोशन की स्पाई थ्रिलर फिल्म वॉर 2 को पछाड़ दिया है। कुली ने एडवांस बुकिंग के मामले में वॉर 2 को काफी पीछे छोड़ दिया है।

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर रजनीकांत की फिल्म “कुली” और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म “वॉर 2” आने वाली 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस कर एक दूसरे को टक्कर देंगी। दोनो ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग के मौजूदा आंकड़ों में ऋतिक की वॉर 2 रजनीकांत की फिल्म कुली से काफी पीछे है।
यह भी पढ़ें: ‘कूली’ का नया गाना ‘मोनिका’: पूजा हेगड़े और सौबिन शाहिर की जोड़ी ने मचाया धमाल
कुली एडवांस बुकिंग
रजनीकांत की फिल्म कुली रिलीज से पहले ही हर तरफ छा गई है। फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग के जरिए कई रिकॉर्ड तोड दिए है। रिलीज के पहले ही फिल्म ने दुनिया भर में 50 करोड़ रूपये की एडवांस बुकिंग के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म ने विदेशों में 50 लाख डॉलर की एडवांस बुकिंग की जबकि घरेलू बाजार में फिल्म की 14 करोड़ रूपये की टिकेट एडवांस बुकिंग में बेची जा चुकी है। यह फिल्म अपने म्यूजिक, डिजिटल और इंटरनेशनल राइट्स बेचके पहले ही 250 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। कुली एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका बजट लगभग 375 करोड़ रुपये है। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, नागार्जुन, उपेन्द्र राव , पूजा हेगड़े जैसे कलाकार नजर आएंगे वहीं अमीर खान फिल्म में एक महत्वपूर्ण कैमियो करते नजर आयेंगे।
यह भी पढ़ें: War 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन और पॉवरफुल एक्टिंग के साथ ऋतिक रोशन और जूनियर NTR ने मचाया धमाल!
वॉर 2 एडवांस बुकिंग
ऋतिक रोशन की वॉर 2 की रिलीज का फैंस को काफी समय से इंतजार था। फिल्म की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू की गई। फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग के जरिए केवल 40 लाख रूपये की कमाई कि है जो कि रजनीकांत की फिल्म कुली से काफी कम है। वॉर 2 एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसका बजट लगभग 400 करोड़ रूपये है। इस फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार नजर आयेंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और फिल्म को प्रोड्यूस यशराज फिल्म्स ने किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि रिलीज से पहले वॉर 2 की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में तेजी आ सकती है।
यह भी पढ़ें: रजनीकांत होंगे सोने के तस्कर, कहानी हुई लीक
रजनीकांत से टक्कर लेना ऋतिक को पढ़ा भारी
रजनीकांत की कुली फिल्म की सीधी टक्कर ऋतिक की फिल्म वॉर 2 के साथ है। दोनो ही बड़ी बजट की फिल्में है। दोनो ही फिल्मों में कई प्रतिभाशाली कलाकार साथ नजर आने वाले है इस वजह से फिल्म की टक्कर और भी जबरदस्त होगी। वॉर 2 और कुली की बॉक्स ऑफिस पर तकरार का नुकसान कही न कही दोनों ही फिल्मों को उठाना पड़ सकता है। दोनो फिल्मों के मौजूदा एडवांस बुकिंग आंकड़ों को देखे तो दर्शकों का झुकाव और उनकी पसंद साफ नज़र आ रही है। हालांकि अभी दोनों ही फिल्मों के रिलीज होने में वक्त है और बॉक्स ऑफिस के आंकड़े आने पर भी परिस्थितियों में बदलाव होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की ‘किंग’ और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’: 2025 में कौन मारेगा बाजी?