मनोरंजन

Saiyaara’ स्टार अहान पांडे की पोस्ट से टूटा करण जौहर का दिल – भावुक अंदाज़ में बोले, “आंसू बह रहे हैं…

मोहित सूरी निर्देशित फिल्म सैयारा (Saiyaara) इन दिनों काफी धूम मचा रही है। सैयारा के आगे न ही अनुपम खेर की फिल्म द तन्वी का जादू चल पाया और ना ही सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय (Nikita Roy) अपना कमाल दिखा पाई।

18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म Saiyaara न सिर्फ दर्शकों और समीक्षकों की वाहवाही बटोर रही है, बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इसकी तारीफों में जुटे हैं। आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और महेश बाबू के बाद अब करण जौहर ने एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अहान पांडे की परफॉर्मेंस ने उनका दिल छू लिया।

सैयारा देख रो पड़े करण जौहर

फिल्म Saiyaara का पोस्टर शेयर करते हुए करण जौहर ने एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म ने उन्हें रुला भी दिया और बेहद खुश भी किया। उन्होंने इसे एक ऐसी लव स्टोरी बताया जिसने सिल्वर स्क्रीन पर फिर से प्यार की चमक बिखेर दी है।

YRF के स्टूडेंट बनने पर करण को गर्व

सैयारा की सफलता से प्रभावित करण जौहर ने यश राज फिल्म्स को अपना “अल्मा मेटर” बताया। उन्होंने आदित्य चोपड़ा को प्यार जताया और अक्षय वधानी को शानदार प्रोड्यूसर डेब्यू के लिए बधाई दी। करण ने कहा, “फिल्मों और इंडस्ट्री की ओर वापसी हो रही है – प्यार फिर लौट आया है!”

मोहित सूरी के फैन हैं करण जौहर

करण ने Saiyaara के निर्देशक मोहित सूरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनके करियर की बेस्ट फिल्म है। उन्होंने सूरी की कहानी कहने की कला और संगीत को कहानी में पिरोने के अंदाज़ को सराहा।

अहान पांडे ने तोड़ा करण का दिल

करण जौहर ने Saiyaara में अहान और अनीत पड्डा की तारीफ करते हुए कहा कि अहान ने उन्हें एक फिल्ममेकर के तौर पर फिर से एनरजाइज कर दिया। उन्होंने अहान की आंखों को “कहानी कहती हुई” बताया और उन्हें फिल्मों में गर्मजोशी से स्वागत किया।

करण ने आगे कहा

सैयारा से प्रभावित करण जौहर ने अनीत पड्डा को “खूबसूरत, प्यारी और अद्भुत” बताया, साथ ही उनकी भावनात्मक परफॉर्मेंस की दिल से तारीफ की। उन्होंने कहा, “आपकी खामोशी, कमजोरी और ताकत ने मुझे रुला दिया।” साथ ही उन्होंने पूरी टीम की काबिलियत को सराहते हुए फिल्म को एक जादुई अनुभव कहा।

Also Read :अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ मचा रही बॉक्स ऑफिस पर धमाल, कमाई के मामले में कई फिल्मों को पछाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button