
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘परम सुंदरी’ शुक्रवार 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह पहली बार है जब सिद्धार्थ और जाह्नवी किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे है। फिल्म परम सुंदरी की तुलना फैंस शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से भी कर रहे है। हालांकि यह फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से कितनी मिलती है यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: Thama के जरिए दिवाली पर लोगों को डराएंगे आयुष्मान और रश्मिका, सामने आया फिल्म का ट्रेलर।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी है परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की जो एक दिल्ली का लड़का है। परम अपने पिता (संजय कपूर) की अरबों की संपत्ति को कामयाब स्टार्टअप्स पर लगाकर संपत्ति को और अधिक बढ़ाना चाहता है पर उसकी किस्मत ने अब तक उसके हर बड़े प्रोजेक्ट को बर्बाद ही साबित किया है। ऐसे में जब वह एक नया आइडिया लेकर एक और बार कोशिश करता तो उसके पिता उसके आगे एक शर्त रखते है। इसके बाद परम केरल पहुंचता है जहां उसकी मुलाकात एक दक्षिण भारतीय लड़की सुंदरी (जाह्नवी कपूर) से होती है। परम को पहली नजर में ही सुंदरी से प्यार हो जाता है और सुंदरी भी धीरे-धीरे अपना दिल दे बैठती है। दोनों की केमिस्ट्री फिल्म के उभर कर दिखती हैं लेकिन सुंदरी की शादी बचपन में ही एक लड़के से तय हो चुकी होती है। हालांकि परम कैसे सुंदरी से मिलता है और ये दो अलग-अलग संस्कृति के लोग आपस में कैसे प्यार में पढ़ते है ये जानने के लिए आपको थिएटर जाकर फिल्म देखनी होगी।
यह भी पढ़ें: पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगी ये नई बॉलीवुड जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल।
अभिनय
परम सुंदर में सिद्धार्थ मल्होत्रा का अभिनय अच्छा हैं। परम के रूप में उन्होंने खुदको अच्छे से ढाला है लेकिन उनका अभिनय और बेहतर हो सकता था। वही जाह्नवी फिल्म में बेहद सहज, आत्मविश्वासी और दमदार नजर आती है। उनका अभिनय पहले से बहुत बेहतर हुआ है। इसके अलावा फिल्म में संजय कपूर अपने व्यंग्य से मजा लगाते है जबकि मंजोत सिंह अपनी कॉमिक टाइमिंग से फिल्म में ह्यूमर भरते हैं। इसके अलावा इनायत वर्मा अपनी मासूमियत के साथ फिल्म में अच्छी लग रही है।
यह भी पढ़ें:Bigg Boss 19 की हुई धमाकेदार शुरुआत, सलमान खान के विवादित शो में इस बार ये कंटेस्टेंट्स मचाएंगे बवाल!
निर्देशन
फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया। उन्होंने फिल्म में दिल्ली की चमक-दमक और केरल की सुन्दरता और उत्तर भारत और दक्षिण भारत के सांस्कृतिक अंतर को बहुत अच्छे से दिखाया है। फिल्म में दिखाई हर लोकेशन और सीन एक दूसरे से जुड़ी हुए लगते है लेकिन कुछ सीन कही से भी शुरू होते हैं जो थोड़ा कन्फ्यूज़ करते है। यह फिल्म एक सिंपल लव स्टोरी है इसमें ज्यादा ड्रामा नहीं दिखाया गया है लेकिन फिल्म का निर्देशन थोड़ा और बेहतर हो सकता।
यह भी पढ़ें: देशभक्ति और वीरता से भरपूर फिल्म “120 बहादुर” का ट्रेलर हुआ रिलीज।
संगीत
फिल्म का संगीत फिल्म में चार चंद लगाता है। फिल्म के गाने पहले से ही लोगों के दिलों पर राज कर रहे है। फिल्म के ‘पर्देसिया’, ‘भीगी साड़ी’, ‘डेंजर’, ‘सुन मेरे यार वे’ और ‘चांद कागज का’ जैसे गाने दर्शकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। वही फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘सुंदरी के प्यार में’ पहले से ही हिट है।