अजय देवगन एक बार फिर ‘जस्सी’ के किरदार में वापसी कर रहे हैं और इस बार ‘Son of Sardaar 2’ के ज़रिए। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। एक्शन, कॉमेडी और फुल-ऑन ड्रामा के साथ ट्रेलर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
धमाकेदार ओपनिंग सीन और फुल एंटरटेनमेंट पैकेज
Son of Sardaar 2 तीन मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत पुराने पार्ट की झलक से होती है और फिर अजय देवगन की टैंक पर ग्रैंड एंट्री के साथ नया धमाका शुरू होता है। फिल्म इस बार पंजाब नहीं, बल्कि विदेश की पृष्ठभूमि में है, जहां जस्सी अपने भोलेपन और अनोखी हरकतों से सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाला है।
कॉमेडी, रोमांस और एक्शन – सब कुछ डबल!
‘Son of Sardaar 2’ ट्रेलर में अजय देवगन की जोड़ी मृणाल ठाकुर के साथ दिखाई दे रही है। दोनों के बीच हल्का-फुल्का रोमांस और जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है। वहीं दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की भी एक झलक ने फैंस को भावुक कर दिया है।
कब आ रही है Son of Sardaar 2 ?
‘Son of Sardaar 2’ में अजय देवगन के साथ संजय मिश्रा, रवि किशन, मृणाल ठाकुर और मुकुल देव जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग लंदन (UK) में हुई है और यह 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अजय देवगन ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा:
“एक्शन! इमोशन! और ढेर सारा कन्फ्यूजन… जस्सी वापस आ गया है। चेतावनी: ये ट्रेलर अत्यधिक हंसी और सरदार स्टाइल साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है!”
ये भी पढ़े : Jeep Cherokee 2026 की दमदार वापसी: क्लासिक डिज़ाइन के साथ नए जमाने की तकनीक