अजय देवगन अपनी 2015 में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम का तीसरा पार्ट लेके आ रहे है। उनकी फिल्म का दूसरा पार्ट 2022 में आया था। फिल्म के दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म के तीसरे पार्ट के आने की खबर आई है। फिल्म दृश्यम मलयालम में बनी फिल्म दृश्यम का हिंदी वर्जन है।
दृश्यम 3 की शूटिंग 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। 2 अक्टूबर फिल्म के लिए एक खास तारीख है क्योंकि फिल्म में इस तारीख का कई बार जिक्र हुआ है। खबरों की माने तो फिल्म को 2 अक्टूबर 2026 को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
अजय देवगन की 2015 में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम में अजय के साथ तब्बू, श्रिया शरण, इशिता दत्ता, रजत कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। जिसके बात 2022 में फिल्म का सीक्वल दृश्यम 2 आया। जिसमें फिल्म के पहले पार्ट में नजर आए कलाकारों के अलावा अक्षय खन्ना शामिल हुए। इस पार्ट का निर्देशन अभिषेक कपूर ने जिनकी इस फिल्म के 3 पार्ट के भी निर्देशक होंगे।
कौन आएगा साथ नजर
‘दृश्यम 3’ इस फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म हो सकती है।फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से दृश्यम 2 खत्म हुई थी। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि अजय के अलावा फिल्म से जुड़े हुए बाकी कलाकार भी फिल्म में नजर आए।
हाल ही में फिल्म के निर्देशक अभिषेक पाठक ने फिल्म के तीसरे पार्ट के बारे में अक्षय खन्ना और तब्बू से चर्चा की। जिसके बाद दोनों ही कलाकार फिल्म में काम करने को तैयार हो गए। अभिनेत्री श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी दृश्यम 3 में वापसी कर सकती है।
दोनो फिल्मों की शूटिंग होगी साथ शुरू
वही दूसरी ओर मलयालम में बन रही दृश्यम 3 की भी शूटिंग अक्टूबर में ही शुरू होगी। इस फिल्म के निर्देशक जीतू जोसेफ ने खुद इस बात पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वह अपनी सुप्रसिद्ध फिल्म दृश्यम 3 को मलयालम, हिंदी और तेलुगु में रिलीज़ करने पर चर्चा चल रही है। मलयालम फिल्म दृश्यम में मोहनलाल बतौर लीड नजर आए थे। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों को दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया मिलती है और मोहनलाल और अजय में से कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारता है।