साउथ फिल्मों के जाने-माने अभिनेता, पद्मश्री विजेता और भाजपा विधायक रह चुके अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का रविवार 13 जुलाई को उनके हैदराबाद स्थित घर में निधन हो गया। कोटा श्रीनिवास साउथ के अलावा बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आए थे। हाल ही में 10 जुलाई को उन्होंने अपना 83वा जन्मदिन मनाया था। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे जिनके चलते उनका निधन हो गया।
कई बड़े कलाकारों के साथ किया काम
कोटा श्रीनिवास राव भारतीय सिनेमा की दुनिया के उन दिग्गज अभिनेताओं में से एक है जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर मनोरंजन की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के कई कलाकारों के साथ काम किया जिसमें चिरंजीवी, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, श्रिया सरन, समंथा, किच्छा सुद्दीप, अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, कैटरीना कैफ, श्राद्ध कपूर के नाम शामिल हैं।
कोटा श्रीनिवास राव के निधन की खबर मिलते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति वैकेया नायडू, एक्टर चिरंजीवी, आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण, राणा डग्गूबती समेत कई मशहूर हस्तियां उनके घर पहुंची। इनके साथ ही श्रीनिवास राव के रिश्तेदार, दोस्त और चाहने वाले भी उनके घर पहुंचे। उनका अंतिम संसार आज ही हैदराबाद में किया जाएगा।
कोटा श्रीनिवास ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषा में करीब 750 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 में आई फिल्म ‘प्रणाम खरीदू’ से की थी। 2015 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया जैसे प्रतिघात, दरवाजा बंद रखो, सरकार , लक, बागी आदि। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव भूमिका निभाई है। उन्हें आखरी बार 2023 में आई कन्नड़ फिल्म कब्जा में देखा गया था।
फिल्मों के अलावा उन्हे राजनीति में भी अपना हाथ आजमाते देखा गया था। कोटा श्रीनिवास साल 1999 से 2004 तक आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा पूर्व विधानसभा से भाजपा के विधायक भी रहे थे।
तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर शोक जाते हुए अपने X अकाउंट पर लिखा, कोटा श्रीनिवास राव के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है। फिल्म उद्योग के लिए उनका न होना एक अपूरणीय क्षति है।
वही आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने कोटा श्रीनिवास को श्रद्धांजलि देते अपने X अकाउंट पर लिखा , कोटा श्रीनिवास राव का निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्रियों के अलावा, कई बड़े नेताओं और बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर शोक जताया ।