इस दिन उठेगा Apple iPhone 17 से पर्दा, सामने आई लॉन्च डेट! जाने फोन की कीमत और फीचर्स!

आईफोन यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर आ गई है। Google Pixel 10 के बाद अब iPhone निर्माता कंपनी Apple जल्द ही अपने नए iPhone 17 की सीरीज लॉन्च करने वाली है। लंबे समय से iPhone 17 के लॉन्च की तारीख को लेकर कई अफवाहें आ रही थी लेकिन सभी अफवाहों पर विराम लगते हुए Apple ने iPhone 17 के लॉन्च की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है। Apple 9 सितंबर, 2025 को iPhone 17 का लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा।
यह भी पढ़ें: 6500mAh की तगड़ी बैटरी और 50MP के दो शानदार कैमरा वाला Vivo T4 Pro भारत में हुआ लॉन्च!
कब और कहा देख सकेंगे लॉन्च इवेंट
Apple iPhone 17 सीरीज के लॉन्च इवेंट का नाम ‘Awe Dropping’ रखा गया है। यह इवेंट क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में ऐपल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को Apple के आधिकारिक YouTube चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर 9 सितंबर को रात 10:30 बजे IST पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल हो सकते है। इसके साथ ही Apple watch 11 सीरीज और Apple Airpods के संभावित अपडेट का खुलासा होने की भी उम्मीद है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि Apple अपने इस नए फोन की प्री-ऑर्डर सेवाएं 12 सितंबर से शुरू कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Chat GPT इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, लॉन्च हुआ GPT-5 !
क्या होगी iPhone 17 की कीमत
iPhone की अनुमानित कीमत लगभग 80,000 से 90,000 रूपये के बीच होने की उम्मीद है, जबकि इसके उच्च-स्तरीय वेरिएंट iPhone 17 Air, iPhone Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,00,000 रूपये होने का अनुमान है। भारत में स्थानीय उत्पादन की शुरुआत से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए कीमतें कम हो सकती हैं, हालांकि अमेरिकी उपभोक्ताओं को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए Oneplus के ये दो नए फोन, मिल रहे ये कमाल के फ़ीचर्स
क्या होगा iPhone 17 में खास?
नए आईफोन में यूजर्स को कई नए अपडेट देखने को मिल सकते है। उम्मीद जताई जा रही है कि iPhone 17 में 48MP का टेलीफोटो लेंस और फ्रंट में 24MP का लेंस मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही नए मॉडल में120Hz रिफ्रेश रेट और 6.6-इंच का प्रोमोशन डिसप्ले, A19 प्रो चिपसेट, 5000mAh की बैटरी और मैट फिनिश मिल सकती। इसके अलावा बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ऐप्पल ने एंटीना सिस्टम भी बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ में स्ट्रॉन्ग कनेक्टिविटी मिल सकेगी।