मनोरंजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म Ajey The Untold Story Of A Yogi इस दिन होगी रिलीज, बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म को दिखाई हरी झंडी! 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म Ajey The Untold Story Of A Yogi कई दिनों से सेंसर बोर्ड (CBFC) में अटकी हुई थी। अब बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद मेकर्स को बड़ी राहत मिली है। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। फिल्म की रिलीज की खबर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशंसक काफी खुश है।

यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन लगेगा चंद्र ग्रहण, इस दौरान भूलकर भी न करे ये काम वरना भुगतना पड़ेंगे नकारात्मक परिणाम! 

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म ‘अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली थी, लेकिन CBFC ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था जिसकी वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद मेकर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अब जाकर फिल्म के मेकर्स को बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी मेकर्स को दे दी हैं। मेकर्स ने फिल्म की  रिलीज की नई तारीख की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि , ‘जंग लंबी थी पर इरादा लोहे की तरह पक्का था, अब उसे अंजाम तक पहुंचने का समय आ गया है। एक कठिन संघर्ष के बाद, आखिरकार जीत का जश्न मना रहे हैं।’ यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन और खून खराबे से भरपूर है ट्रेलर!

CBFC ने लगाई थी 29 आपत्तियां

अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने 29 आपत्तियां दर्ज की थीं, जिसके बाद उनकी अपील पर रिवाइजिंग कमेटी ने 17 अगस्त को इनमें से 8 आपत्तियां हटाईं गईं, लेकिन फिर भी CBFC द्वारा फिल्म को प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया गया, जिसके बाद हाई कोर्ट की बेंच ने खुद फिल्म देखने का निर्णय लिया। CBFC ने अपनी दलील में कहा था कि अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी फिल्म में अश्लीलता है और ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि के लिए अच्छा नही हैं। हालांकि फिल्म देखने के बाद कोर्ट ने CBFC की सभी दलीलों को खारिज कर दिया और कहा कि इस फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है।

यह भी पढ़ें: फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” का टीजर हुआ रिलीज, बाहुबली बने वरुण तो ग्लैमरस लुक में नजर आई जाह्नवी!

फिल्म में नजर आएंगे यह कलाकार

फिल्म अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मोंक हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर बेस्ड है। इसमें अनंत वी जोशी  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में गरीमा विक्रांत सिंह, दिनेश लाल यादव, परेश रावल, राजेश खट्टर जैसे कलाकार भी एहम भूमिका में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button