बॉलीवुडमनोरंजन

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन और खून खराबे से भरपूर है ट्रेलर!

लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड अभिनेता टाईगर श्रॉफ की एक्शन फ्रैंचाइजी बागी के चौथे पार्ट ‘बागी 4’ का ट्रेलर मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया। बागी 4 में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे है। वही संजय दत्त फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आ रहे है। बागी 4 के जरिए मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड में अपना डेब्यू करती नजर आएगी। फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है और फिल्म का निर्देशन ए.हर्ष ने किया है। बागी 4 शुक्रवार 5 सिंतबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:सिद्धार्थ और जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ छू लेगी आपका दिल, जाने क्या है फिल्म की कहानी और कैसी है दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री ?

दमदार एक्शन और ड्रामे से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर

बागी 4 के 3 मिनट 41 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत है टाइगर श्रॉफ के दमदार एक्शन से होती है जहां वो हाथ में एक कुल्हाड़ी लिए गुंडों को मारते पीटते हुए नजर आते है। ट्रेलर में संजय दत्त खून से लथपथ नजर आए। वो फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे है। ट्रेलर में टाइगर पहले एक नौसेना अधिकारी के रूप में और फिर एक क्रूर अवतार में नजर आते हैं। फिल्म में टाइगर रॉनी का किरदार निभा रहे है जिसे दुनिया मानसिक रूप से अस्थिर मानती है। रॉनी एक लड़की जिसका नाम अलीशा (हरनाज संधू) है उससे प्यार करता था लेकिन वह मानता है कि वो लड़की मर चुकी है जबकि लोग उसे बताते हैं कि अलीशा कभी वास्तव में थी ही नहीं बल्कि वह सिर्फ उसकी कल्पना की उपज है। वही ट्रेलर में संजय दत्त अलीशा को बंदी बनाकर रखते हुए नजर आते है। ट्रेलर में श्रेयस तलपडे, सौरभ सचदेवा और सोनम बाजवा की भी झलक देखने को मिलती है। बागी 4 का ट्रेलर खून-खराने, थ्रिल और उलझी हुई प्रेम कहानी का एक जबरदस्त मिश्रण है।

यह भी पढ़ें:फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” का टीजर हुआ रिलीज, बाहुबली बने वरुण तो ग्लैमरस लुक में नजर आई जाह्नवी!

फैंस की प्रतिक्रिया

बागी 4 के ट्रेलर को फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ फैंस टाइगर और संजय की इस फिल्म को एक जबरदस्त एंटरटेनमेंट कह रहे है तो कुछ ट्रेलर में दिखाए गए खून खराबे को हद से अधिक बताते हुए इसकी आलोचना कर रहे है। वही ट्रेलर देखने के बाद जहां एक ओर फैंस टाइगर के एक्शन की टैरिफ कर रहे है तो दूसरी ओर फिल्म में संजय दत्त के लुक को फैंस रणबीर कपूर के एनिमल फिल्म में अपनाए लुक की कॉपी बता रहे है।

यह भी पढ़ें: Thama के जरिए दिवाली पर लोगों को डराएंगे आयुष्मान और रश्मिका, सामने आया फिल्म का ट्रेलर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button