दिल को छू जाएंगी ये 5 वेब सीरीज, परिवार के साथ जरूर देखे ये पारिवारिक कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर सीरीज!

OTT प्लेटफॉर्म पर आज के समय में हर विषय और हर व्यक्ति के पसंद की वेब सीरीज मिल जाती है। ऐसे में अगर आप ड्रामा, एक्शन , क्राइम , रोमांस और हॉरर से हटके एक सादा सी पारिवारिक कॉमेडी सीरीज देखना चाहते है जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सके तो एक बार इन वेब सीरीज को जरूर देखे। ये सभी सीरीज आपको परिवार, सादगी, कॉमेडी और पुराने दिनो की याद दिलाएंगी। आइए जानते है कौनसी है ये वेब सीरीज
Gullak
गुल्लक एक आम से परिवार की खास कहानी है जो अपने मजेदार केरेक्टर और कहानी से लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ जाती है। इस सीरीज के अबतक 4 सीजन आ चुके हैं। अमृत राज गुप्ता निर्देशित और TVF द्वारा निर्मित यह वेब सीरीज हर आम आदमी को अपनी सी लगती है। यह एक मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार की कहानी है। इस सीरीज में दो भाइयों के बीच में प्यार भरी लड़ाई, एक पिता की अपने बच्चों से उम्मीदें और चिंता और रोज की चुनौतियां और परिवार से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाती हुई एक मां दिखाई गई है। इस वेब सीरीज के पहले सीजन ने हर किसी का दिल जीत लिया था। जिसके बाद इसका दूसरा, तीसरा और चौथा सीजन आया। ये सीरीज Sony Liv पर देखी जा सकती है।
Home Shanti
होम शांति एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ है जिसका लेखन और निर्देशन आकांक्षा दुआ ने किया है। यह सीरीज़ 2022 में Jio Hotstar पर रिलीज़ हुई थी। होम शांति एक ऐसे परिवार की कहानी है जो देहरादून में अपना खुद का घर बनाने की चाहत रखती है। इसमें दो भाई बहन और उनके माता पिता के बीच के प्यार और जुगलबंदी को दिखाया गया हैं। ये वेब सीरीज दर्शकों खूब हंसाती और गुदगुदाती है। इस सीरीज के अब तक 2 सीजन आए है।
The Aam Aadmi Family
द आम आदमी फैमिली भी एक परिवारिक वेब सीरीज है जिसे अपूर्व सिंह कार्की और देबात्मा मंडल ने निर्देशित किया है। इस सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज के चारों सीजन Zee 5 पर उपलब्ध है। ये एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है जो एक आम से परिवार की छोटी-छोटी खुशियों पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह आम आदमी एक एक पैसा जोड़कर अपनी खुशियों को परे रखकर जरूरतों को महत्व देता है और उन जरूरतें के पूरा होने से परिवार के सदस्यों को कितनी खुशियां मिलती हैं। इस सीरीज में घर के सभी सदस्यों के सम्मान, खुशी और इच्छा को जोड़ने कर रखने जैसी चीजें दिखाई गई हैं।
Yeh Meri Family
ये मेरी फैमिली भी एक भारतीय कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है। जो 1990 के दशक के एक भारतीय में परिवार के जीवन पर बनी है जो गर्मियों की छुट्टियों के दिनों की याद दिलाती है। इसके पहले सीजन में एक अलग परिवार की कहानी दिखाई गई है जबकी बाकी के 3 में 1998 के एक अलग परिवार की कहानी दिखाई गई है। ये सीरीज आपको आपके बचपन के दिनों में ले जाती है। TVF की ये वेब सीरीज पुराने दिनो और यादो एक अनोखा अनुभव महसूस का कराती है। इस वेब सीरीज के 4 सीजन आ चुके है। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।
Panchayat
पंचायत दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित और TVF द्वारा निर्मित एक कॉमेडी वेब सीरीज है। यह फुलेरा गांव के स्थानीय लोगों के जीवन में आने वाली दिक्कतों और उनकी छोटी छोटी खुशियों के बारे में है। इस कहानी में इंजीनियरिंग किया हुआ एक लड़का है जो बेहतर नौकरी की तलाश में ग्राम पंचायत का सचिव बनकर फुलेरा गाँव में जाता है। इसके अब तक 4 सीजन आ चुके है और 5 वा सीजन 2026 में आने की उम्मीद है। ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।