मनोरंजन

रजनीकांत से टक्कर लेना ऋतिक को पड़ा महंगा, बॉक्स ऑफिस पर “कुली” से पीछे रह गई “वॉर 2” सामने आए पहले दिन की कमाई के आंकड़े !

रिलीज के पहले ही दिन "वॉर 2" पर भारी पड़ी "कुली"। रजनीकांत के स्टारडम के आगे फीका पड़ा ऋतिक और जूनियर एनटीआर का एक्शन।

शुक्रवार 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्में रिलीज हुई। एक फिल्म है साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की “कुली” और दूसरी हैं बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन कीवॉर 2″। दोनो फिल्मों की कहानी एक दूसरे से अलग है लेकिन एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने से फिल्मो की कमाई पर असर देखने मिल रहा है। दोनो फिल्मों के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए है जिसमें वॉर 2 कुली से पीछे रही। आइए एक नजर डालते है दोनों फिल्मों की कहानियों और कमाई के आंकड़ों पर।

यह भी पढ़ें: रिलीज के पहले ही रजनीकांत की “कुली” पड़ी ऋतिक की “वॉर 2” पर भारी।

कुली

कुली का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। यह फिल्म लगभग 375 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म में रजनीकांत, आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज , उपेन्द्र जैसे कलाकार है। फिल्म में एक कुली देवा (रजनीकांत) अपने दोस्त राजशेखर (सत्यराज) की मौत का सच पता करने निकलता है। इसमें राजशेखर की बेटी प्रीति (श्रुति हासन) देवा की मदद करती है। इसके बाद फिल्म में साइमन (नागार्जुन) की एंट्री होती है जो कि एक डॉन और नेता है। जैसे कहानी की परतें खुलती है वैसे वैसे कहानी में एक और बड़े गुंडे दाहा (आमिर खान) कि एंट्री होती है। फिल्म में अतीत के भी कुछ किस्से शामिल है। इस फिल्म में राजशेखर की मौत कौन और क्यों करता है? क्या देवा राजशेखर की मौत का पता लगाने में कामयाब होता है यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

यह भी पढ़ें: ‘कूली’ का नया गाना ‘मोनिका’: पूजा हेगड़े और सौबिन शाहिर की जोड़ी ने मचाया धमाल

वॉर 2

‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म 400 करोड़ रूपये के बजट में बनी है। फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा अडवाणी और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म की कहानी मेजर कबीर धालीवाल (ऋतिक रोशन) से शुरू होती है जो कि भारतीय एजेंसी का एक बुद्धिमान और चालक एजेंट रहा है। कबीर देश के दुश्मनों के साथ मिलकर काम करने लगता हैं। जब कबीर को इस हरकत का पता एजेंसी और सरकार को पता चलता है तब एजेंसी हरकत में आती है। इसके बाद कबीर को रोकने की जिम्मेदारी एक स्पेशल ऑफिसर विक्रम (जूनियर एनटीआर) को सौंपी जाती है। इसके बाद विक्रम एक खुफिया मिशन पर निकालता है। उसके इस मिशन में उसका साथ काव्या थापर (कियारा आडवाणी) देती हैं। विक्रम और काव्या इस बात से अनजान होते हैं कि कबीर असल में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक मिशन तहत दुश्मनों का साथ दे रहा है। फिल्म में आगे कैसे कबीर और विक्रम एक दूसरे से मिलते है और कबीर देश के दुश्मनों का साथ किस मिशन की वजह से देता है? यह सब जानने लिए आपको फिल्म देखना होगी।

यह भी पढ़ें : War 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन और पॉवरफुल एक्टिंग के साथ ऋतिक रोशन और जूनियर NTR ने मचाया धमाल!

कमाई

रजनीकांत की फिल्म कुली ने भारत के सिनेमाघरों में कुल 65 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है। वही ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 ने पहले दिन सिनेमाघरों में  52.50 करोड़ रूपये की कमाई की। फिलहाल रजनीकांत की फिल्म ऋतिक की फिल्म पर भारी पड़ती नजर आ रहीं हैं लेकिन आने वाले दिनों में कमाई के आंकड़ों में बदलाव भी हो सकता है। हालांकि कुली ने अपनी एडवांस बुकिंग में भी वॉर 2 को पीछे छोड़ते हुए 110 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की थीं।

यह भी पढ़ें: फिल्म “परम सुंदरी” का ट्रेलर हुआ रिलीज, परम बने सिद्धार्थ और सुंदरी बनी जाह्नवी की नोक झोंक भरी प्रेम कहानी को फैंस से मिली यह प्रतिक्रिया!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button