
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदना की बहुप्रतीक्षित फिल्म थामा का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया। यह पहली बार है जब रश्मिका और आयुष्मान एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आयेंगे। फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए मैडॉक फिल्म ने लिखा ” न डर कभी इतना शक्तिशाली था न प्यार कभी इतना ब्लडी !” थामा एक रोमेंटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस और आदित्य सर्पोतदार ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म दिवाली 2025 पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: देशभक्ति और वीरता से भरपूर फिल्म “120 बहादुर” का ट्रेलर हुआ रिलीज
क्या है फिल्म के ट्रेलर में खास
फिल्म के 1 मिनिट 50 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की आवाज के साथ होती। ट्रेलर में आयुष्मान और रश्मिका एक भयानक जंगल में नजर आते है। आयुष्मान रश्मिका से पूछते है क्या रह पाओगी में बिना 100 साल तक? जिसके जवाब में रश्मिका कहती है 100 साल क्या एक पल भी नहीं। ट्रेलर में मलाइका अरोड़ा के डांस नंबर की भी झलक दिखती हैं। इसके अलावा ट्रेलर में परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आते है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक इतिहासकार की भूमिका में नजर आएंगे। थामा में रश्मिका और आयुष्मान की प्रेम कहानी देखने मिलेगी जो को बरसो पुरानी है। फिल्म के ट्रेलर में पिशाच, खून, जानवर और अंधेरी काली राते नजर आती है। थामा का ट्रेलर हॉरर और थ्रिलर से भरपूर है लेकिन इसमें कॉमेडी थोड़ी कम नजर आती हैं।
यह भी पढ़ें: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारो का ऐलान। शाहरुख खान को पहली बार मिला वेस्ट एक्टर का पुरस्कार।
कलाकार
फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदना तड़का के रूप में नजर आ रही, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी यक्षप्रण की भूमिका में है और परेश रावल एक पिशाच शिकारी के किरदार में नजर आयेंगे। इसके अलावा फिल्म में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन का कैमियो भी देखने मिल सकते है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 इस दिन होगा शुरू, शो के टीजर में नेता बने नजर आए सलमान खान।
मैडॉक फिल्म्स की पहली रोमेंटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म
स्त्री, भेड़िया, मुंजिया जैसी फिल्में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का निर्माण करने वाली मैडॉक फिल्म्स ने पहली बार एक रोमेंटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने की कोशिश की है। फिल्म थामा से भी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी अन्य हॉरर कॉमेडी फिल्मों जितनी कमाई करने की उम्मीद है। अब देखना ये होगा कि क्या दर्शकों को यह रोमेंटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म कितनी पसंद आती है।
यह भी पढ़ें: पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगी ये नई बॉलीवुड जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल।