बॉलीवुडमनोरंजन

धड़क 2’: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी का नया रोमांस

फिल्म धड़क 2 का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार मुख्य भूमिका में साथ नजर आ रहे है। फिल्म में दोनों की प्रेम कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर के बाद अब मंगलवार को फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया। गाने का नाम है ‘बस एक धड़क’  फिल्म 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

फिल्म को मिल रहा फैंस का प्यार

फिल्म का ट्रेलर और गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस तृप्ति और सिद्धांत को साथ बॉस ऑफिस पर देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे है। दोनों की जोड़ी में एक ताजगी, एक एनर्जी देखने मिलती है। इनकी सहज केमिस्ट्री, और सिद्धांत की इमोशन से भरपूर परफॉर्मेंस, धड़क 2 को साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बना दिया है। दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

धड़क 2 vs परियेरुम पेरुमल

धड़क 2 के ट्रेलर की शुरुआत सिद्धांत और तृप्ति से होती है। शुरुआत में सिद्धांत तृप्ति से कहते हैं कि मुझसे प्यार करती हो ना तो मुझसे दूर रहो। सिद्धांत फिल्म में नीलेश नाम के एक लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो एक छोटी जाति का है। उसे विधि नाम की एक लड़की से प्यार होता है जो कि ऊंची जाति से आती है। ट्रेलर में दर्शाया गया है कि किस तरह नीलेश को बार बार ऐहसास दिलाया जाता है कि वो एक नीची जाति से आता है। वही दूसरी ओर विधि उसे बार बार कहती दिख रही है कि मुझे इस सब से कोई फरक नहीं पड़ता। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस सब देखने मिलता है। ट्रेलर में आखिर में कहा गया है कि हर पौधे की अपनी जगह होती है एक को दूसरे में मिलाओगे तो पौधा मर जायेगा।

परियेरुम पेरुमल फिल्म कि बात करे तो फिल्म परियेरुम पेरुमल नाम के लड़के की कहानी है। परियेरुम पेरुमल निचली जाती से आता है जो वकील बनना चाहता है और कहानी तब शुरू होती है जब वह एक लॉ कॉलेज में दाखिला लेता है। वहाँ, शुरुआत में उसे अपनी कमज़ोर अंग्रेज़ी के कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इससे उसकी ज्योति महालक्ष्मी से दोस्ती भी हो जाती है, जो इस विषय में उसकी मदद करने लगती है। दोनो एक दूसरे से प्यार करते है लेकिन जातिवाद और लोगों की छोटी सोच का शिकार हो जाते है लेकिन उच्च जाति का परिवार इस रिश्ते से परेशान हो जाता है और परियन को परेशान करना शुरू कर देता है। जिसके बाद परिजन की समाज और उच्च जाति के लोगों से लड़ाई देखने को मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button