उस्ताद भगत सिंह’ के क्लाइमेक्स पर खुलासा, मेकर्स ने शेयर की नई झलक
पवन कल्याण इन दिनों अपनी फिल्म 'हरि हर वीर मल्लु' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं

पवन कल्याण इन दिनों अपनी फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और वहीं पर अब पवन की फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ को लेकर निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक अहम जानकारी भी शेयर की है।
उस्ताद भगत सिंह का क्लाइमैक्स
फिल्म उस्ताद भगत सिंह जुलाई के अंत तक पूरी हो जाएगी, जैसा कि पवन ने HHVM प्रमोशन के दौरान साझा किया।
आज, मेकर्स ने एक नई पोस्ट और तस्वीर के जरिए क्लाइमेक्स सीन के पूरा होने की जानकारी दी, जिसे स्टंट कोरियोग्राफर नबा कांता ने एक्शन और भावनाओं के संग रोमांचकारी रूप में तैयार किया है।
पवन की तारीफों के बांधे पुल
निर्माताओं ने पोस्ट में पवन कल्याण की तारीफ करते हुए लिखा कि उप-मुख्यमंत्री की जिम्मेदारियों और हरि हर वीर मल्लु की व्यस्तताओं के बावजूद उन्होंने उस्ताद भगत सिंह की शूटिंग तेजी से पूरी की—यह उनके समर्पण और मेहनती स्वभाव का प्रमाण है।
फिल्म उस्ताद भगत सिंह
फिल्म उस्ताद भगत सिंह की स्टारकास्ट में हाल ही में राशि खन्ना की एंट्री हुई है
जहाँ पहले से पवन कल्याण और श्रीलीला मुख्य भूमिकाओं में शामिल हैं। मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है।