
पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान की देशभक्ति पर आधारित फिल्म सरजमीन 25 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म Jio Hotstar पर रिलीज हुई। फिल्म के ट्रेलर को 4 जुलाई को लॉन्च किया गया था जिसे यूट्यूब पर अब तक 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने किया है और स्टार स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
कहानी
फिल्म सरजमीन में पृथ्वीराज सुकुमारन एक आर्मी ऑफिसर विजय मेनन की भूमिका में हैं, काजोल उनकी पत्नी मेहर मेनन की भूमिका निभा रही है और इब्राहिम अली खान इन दोनो के बेटे हरमन मेनन की भूमिका में हैं। फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी जिसमें देशभक्ति कूट कूटकर भरी हुई है लेकिन बाप बेटे के रिश्ते में काफी तनाव रहता है। फिल्म में मेहर अपने पति और बेटे के बीच पिसती हुई नजर आती है वो कई बार दोनों के रिश्ते बेहतर करने की कोशिश करती है। इस फिल्म में बड़ा मोड तब आता है जब आर्मी ऑफिसर विजय का बेटा हरमन आतंकवादियों से मिल जाता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प बन जाता है कि विजय का बेटा आतंकवादियों से क्यों जुड़ जाता है? क्या विजय को देश और बेटे में से किसी एक को चुनना पड़ता है? क्या विजय का बेटा आतंकवादियो से मिलकर देश को तबाह कर देता है या फिर सही रास्ते पर वापस आ जाता है। इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखना होगी।
अभिनय
पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म मे दमदार अभिनय किया है। उन्होंने फिल्म में एक डॉयलॉग बोला है “सरजमीन की सलामती से कुछ नहीं, मेरा बेटा ही क्यों न हो” जो कि उन्होंने बहुत जबरदस्त तरीके से बोला। काजोल ने भी फिल्म में एक मां और बीवी के रूप में अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। वही इब्राहिम नज़दानिया की तुलना में इस फिल्म में काफी अच्छा अभिनय करते नजर आए है।
निर्देशन
फिल्म का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है। ये कायोज की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। उन्होंने फिल्म को अच्छे से संभाला है। कायोज ने फिल्म मे कश्मीर की खूबसूरती से लेकर देशभक्ति के भाव और बाप बेटे के रिश्ते का तनाव और सबको बहुत अच्छे से स्क्रीन पर दिखाने की कोशिश की है।
म्यूजिक
फिल्म सरजमीन में म्यूजिक विशाल मिश्रा और विशाल खुराना ने दिया है। फिल्म में तीन गाने है- मेरे मुर्शीद मेरे यारा, वे माहिया, आज रुक जा। ये गाने दर्शकों को काफी पसंद आ रहे है।
कैसा मिला रिस्पॉन्स
सरजमीन को क्रिटिक्स और फैंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। जहां एक ओर क्रिटिक्स फिल्म को 1.5 और 2 की रेटिंग दे रहे है। वही फिल्म के कुछ फैंस फिल्म को अच्छा कह रहे है तो कुछ फैंस इसे एक एवरेज फिल्म बता रहे है।
निष्कर्ष
देशभक्ति और पारिवारिक रिश्तों पर आधारित ये फिल्म कई जगह कमजोर पड़ती है लेकिन फिल्म में मौजूद काजोल और पृथ्वीराज जैसे कलाकार अपने अभिनय के दम पर दर्शकों को बांधे रखते है। ये फिल्म कई मायनों में बेहतर हो सकती थी लेकिन फिर भी ये अच्छी फिल्म। अगर आपको OTT पर एक देशभक्ति से जुड़ी फिल्म देखनी है तो आप एक बार सरजमीन देख सकते हैं