बॉलीवुड एक्ट्रेस Zarine Khan के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है। उनके परिवार में एक प्यारी सी बच्ची ने जन्म लिया है। हालांकि यह बच्ची खुद Zarine Khan की नहीं, बल्कि उनकी बहन सना खान की बेटी है, लेकिन जरीन इस नए रिश्ते को लेकर बेहद उत्साहित नजर आईं। वे अब मौसी बन चुकी हैं और इस प्यारे पल को उन्होंने अपने फैंस के साथ भी साझा किया।
Zarine Khan ने शेयर की बेबी के साथ दिल छू लेने वाली तस्वीरें
जरीन खान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए इस खास खबर को सभी को बताया। उन्होंने दो बेहद भावुक तस्वीरें पोस्ट कीं – एक तस्वीर में वह अपनी भांजी का नन्हा हाथ थामे नज़र आ रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में उन्होंने बच्ची को अपनी गोद में ले रखा है। हालांकि उन्होंने चेहरे को हार्ट इमोजी से छिपा दिया, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कान सारी खुशी बयां कर रही थी।
उन्होंने कैप्शन में लिखा –
“पहली नजर का प्यार वाकई खास होता है। स्वागत है मेरी नन्ही परी – आइजल खान।”
“आईजल खान” का हुआ इंस्टाग्राम डेब्यू
जरीन खान ने इतना ही नहीं, बल्कि अपनी भांजी के लिए इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट भी बनाया है – @aizelinwonderland के नाम से। जरीन ने अपनी तस्वीरों में उस अकाउंट को टैग भी किया है।
इस प्रोफाइल के बायो में बेहद मजेदार अंदाज़ में लिखा है –
“मैं हूं आइजल खान। प्यार से बिगड़ी हुई हूं। दूध से ताकत मिलती है और मैं क्यूटी हूं। मेरी मां सना खान, मौसी जरीन और नानी मेरी सबसे बड़ी फैन हैं।”
फैंस इस खास अंदाज में बच्ची के स्वागत को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
Zarine Khan का करियर और हालिया एक्टिविटी
Zarine Khan ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन इससे उन्हें पहचान जरूर मिली। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों और म्यूज़िक वीडियो में काम किया।
वह फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहती हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर वर्कआउट वीडियो शेयर करती हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘हम भी अकेले, तुम भी अकेले’ साल 2019 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद वह अभिनय से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए लगातार अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
फैंस बोले – “मॉसी हो तो ऐसी!”
Zarine Khan के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें #CutestMaasi और #WelcomeAizal जैसे हैशटैग के साथ बधाइयां मिल रही हैं। लोग नन्ही परी को भी प्यार दे रहे हैं और जरीन को इस नए रोल के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 9 वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा, इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट