बॉलीवुडमनोरंजन

Controversy: हिंदुस्तानी भाऊ का पलटवार-राज ठाकरे! हिंदू-विरोधी बयान बंद करो

Controversy: महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर चल रहे विवाद पर अब बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने राज ठाकरे के लिए एक वीडियो शेयर किया और उसमें वह बोल रहे हैं कि उन्हें हिंदुत्व को बचाना चाहिए न कि हिंदुओं पर हमला करना चाहिए। जैसा बर्ताव वह दूसरे राज्यों के लोगों के साथ भी कर रहे हैं, क्या होगा अगर मराठियों को दूसरे राज्यों में भी ऐसे पीटा जाए। महाराष्ट्र में मराठी न बोलने पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्तों ने लोगों की पिटाई करी गयी। इस पर राज ठाकरे का कहना है कि किसी भी भाषा को बोलने वाला हो वह मराठी भी सीख सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जो करना हैं करें लेकिन इसका वीडियो बिलकुल न बनाएं।

क्या बोले भाऊ

वीडियो में राज ठाकरे को संबोधित करते हुए विकास बोलते हैं कि ‘मनसे प्रमुख राज ठाकरे, जय महाराष्ट्र!साहब, यहां छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन नगरी में मराठी भाषा सिर्फ हमारा गर्व नहीं है बल्कि हमारी एक शान है जिसे हम साथ भी रखते हैं। लेकिन मराठी के नाम पर भारत के लोगों और हमारे हिंदुओं पर हमला करना बिलकुल ठीक नहीं है, जो कि हमारे यहां आते है।

Controversy
Controversy

मराठियों के साथ ऐसा हो तो?

Controversy: हिंदुस्तान भाऊ आगे बोलते हैं कि ‘चाहे स्कूल हो या कॉलेज, मुझे लगता है कि मराठी भाषा भी पढ़ाई जानी चाहिए। इसके लिए जितनी चाहें उतनी ताकत लगा लीजिए। हम सब साथ हैं लेकिन स्टेट में गरीब और असहाय लोगों पर सिर्फ इसलिए अटैक करना है कि उन्होंने मराठी गलत बोली, ठीक नहीं है। ये लोग यहां पढ़ने आए हैं, काम करने आए हैं और इसी तरह महाराष्ट्र के लोग भी दूसरे राज्यों में भी पढ़ने या नौकरी करने जाते हैं। अब सोचिए अगर यही सब हमारे लोगों के साथ दूसरे राज्य के लोग करें तो क्या होगा?’

डरने लगे हैं हिंदू

विकास बोले, ‘हिंदू तभी रहेगा जब हम सब एकजुट रहेंगे और लोग आपमें बाला साहेब ठाकरे की छवि देखते हैं तो हिंदुत्व कायम रखने के लिए भी काम करना चाहिए। भाषा पर लोगों पर अटैक करके खुद को हिंदुत्व के विचार से भी दूर कर रहे हैं। वो लोग हमारे हिंदू भाई-बहन हैं और पहले ये लोग अपने हिंदू नेता के रूप में भी देखते थे लेकिन अब ये डर रहे हैं।’

उद्धव ठाकरे पर निकाला गुस्सा

हिंदुस्तानी भाऊ ने उद्धव ठाकरे के साथ काम करने के फैसले पर भी काफी सवाल उठाया। बोले कि ‘पॉलिटिक्स जरूरी है, मैं इस बात से इन्कार नहीं कर रहा हूँ लेकिन किस कीमत पर? फिर से उन लोगों के साथ हो गए जो बार-बार बालासाहेब ठाकरे के विचारों और शिक्षा का अपमान भी करते रहे हैं, जो वीर सावरकर का भी अपमान करते रहे हैं। ऐसे लोगों के साथ काम करना चाहते हैं जो पूरी हिंदू कम्युनिटी की ओर बहुत विश्वास से भी देखती है। उनका भरोसा बिलकुल मत तोड़िए। लेकिन जो लोग हमारे राज्य में काम करने आए हैं उन पर अटैक भी मत कीजिए। वे सब हमारे हिंदू बिरादर हैं और वे राज्य चलाने में भी हमारी मदद कर रहे हैं। उन लोगों के खिलाफ एक्शन लीजिए जो हिंदुत्व के खिलाफ हैं न कि हिंदू भाइयों और बहनों के।’

Also Read: फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ हुई रिलीज, रिलीज के दो दिन में कमाए इतने करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button