खेलदुनिया

LA Olympics में होगी क्रिकेट की वापसी, 2028 में यहां इस तरह खेले जायेंगे मैच

दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल लंबे इंतजार के बाद L A Olympic 2028 में क्रिकेट की बहुप्रतीक्षित वापसी होगी। ये वापसी 128 के बाद हो रही है। लॉस एंजिल्स से 50 किलोमीटर दूर बसे पोमेना शहर के फेयर ग्राउंड्स स्टेडियम में ओलंपिक गेम्स खेले जाएंगे। ये जगह खासतौर पर क्रिकेट के मैच के लिए चुनी गई है। क्रिकेट मैच 12 जुलाई से शुरू होंगे और मेडल मैच 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे। जबकि 14 और 21 जुलाई को कोई मैच निर्धारित नहीं किए गए है। क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल किया जाना इस खेल के बढ़ते स्तर और प्रसिद्ध को और मजबूत करता है।

इस प्रकार होंगे मैच

लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलो में महिला और पुरुष की 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें कुल 180 खिलाड़ी भाग लेंगे। हर एक टीम टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकती है। लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले टी-20 प्रारूप में खेले जाएंगे। दिन में ज्यादातर मुकाबले डबल हेडर होंगे। रोजाना टीमों के 2-2 मैच होंगे। ये मैच स्थानीय समय अनुसार सुबह 9:00 बजे और शाम 6:30 बजे शुरू होंगे। जबकि भारतीय समय के अनुसार पहला मैच रात 9:30 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा मैच अगले दिन सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा। मेडल मैचों के लिए भी यही समय रहेगा।

1900 के बाद खेला जाएगा मैच

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पिछले वर्ष क्रिकेट, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वॉश को 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल करने को मंजूरी दी थी। 1900 के बाद यह पहली बार है जब क्रिकेट ओलंपिक में शामिल किया जाएगा। उस वक्त केवल दो टीम ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने दो दिवसीय मैच में खेले थे। जिसे अब एक अनौपचारिक टेस्ट के रूप में मान्यता प्राप्त है। इसमें ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता था।

कौनसी होंगी ये 6 टीमें

हालांकि लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकीन ये तो तय है की इन 6 टीमों में से एक टीम अमेरिका की होगी क्योंकि उसे मेजबान होने का फायदा मिलेगा। अमेरिका के अलावा कौनसी पांच अन्य टीमें इसका हिस्सा बनेगी ये अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन किन 6 टीमों के बीच ये मैच खेले जायेंगे ये देखना दिलचस्प होगा। हालांकि भारतीय टीम इन 6 टीमों में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगी क्योकि भारतीय टीम के लिए ये ओलंपिक खेल बहुत ही एहम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button