देश

Agniveer Result 2025 जल्द होगा जारी, अभ्यर्थी कर रहे रिजल्ट का इंतेज़ार

Indian Army की ओर से Agniveer कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE ) के परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। इस परीक्षा के नतीजे केवल ऑनलाइन माध्यम से भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम देख पाएंगे। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी भर्ती के अगले चरण यानि फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। उसके बाद मेडिकल टेस्ट आखिरी चरण होगा। इस परीक्षा के लिए करीब 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा का उद्देश्य भारतीय सेना में लगभग 25,000 पदों को भरना है। भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर इस परीक्षा का परिणाम उपलब्ध होगा। परीक्षा के परिणाम की घोषणा इसी हफ्ते होने की संभावना जताई जा रही है।

भारतीय सेना की ओर से अग्निवीर कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक करवाया गया था।भारतीय सेना अग्निवीर CEE 2025 परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की गई थी। जनरल ड्यूटी (GD) परीक्षा 30 जून से 3 जुलाई तक आयोजित की गई थी। रिटन (लिखित) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 16 जून को जारी किए गए थे। अब इस परीक्षा में उपस्थित हुए लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा के परिणाम का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है।

इस भर्ती परीक्षा में अलग अलग श्रेणियों में पुरुष उम्मीदवारों के लिए पद शामिल हैं और दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की योग्य महिला उम्मीदवारों के लिए एक समर्पित महिला सैन्य पुलिस श्रेणी भी है।

इस तरह देखें परीक्षा परिणाम

भारतीय सेना की ओर से परिणाम जारी होने के बाद सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन ही परीक्षा के नतीजों की जांच कर सकेंगे। परीक्षा का परिणाम अभ्यर्थी इस तरह देख सकते है।

  • भारतीय सेना Agniveer CEE Result 2025 जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले सेना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि है ये joinindianarmy.nic.in
  • इसके बाद इस वेबसाइट को खोलना होगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर अग्निवीर परीक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद अपने भरीजन की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करनी हो उसके आगे दिए गए PDF लिंक पर क्लिक करे।
  • अब स्क्रीन पर PDF खुल जाएगी। इस PDF को डाउनलोड कर लें और इसमें अपना रोल नंबर देखे ।

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए रिटन (लिखित) परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। भारतीय सेना की ओर से फिजिकल के लिए रैली भर्ती का आयोजन 8 एवं 9 नवंबर 2025 को प्रस्तावित है।

फिजिकल टेस्ट के लिए क्या है जरूरी ?

भारतीय सेना की अग्निवीर के फिजसल टेस्ट में जीडी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों के लिए न्यूनतम लंबाई 169 सेमी और सीने की चौड़ाई 77 सेमी होनी चाहिए। वही आरक्षित क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों को लंबाई एवं सीने की माप में छूट दी गई है।

किस प्रकार हुई थी परीक्षा ?

अग्निवीर परीक्षा ऑनलाइन हुई थी। इसमें MCQ (मल्टीप्ल चॉइस क्वेस्चन्स) पूछे गए थे। परीक्षा को आसान और सबके लिए समान बनाने के लिए 13 भाषाओं में कराई गई थी। इन भाषाओं में हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, असमिया, गुजराती, मराठी और उर्दू शामिल थी। हर कैटेगरी के मुताबिक उम्मीदवारों को या तो 1 घंटे में 50 सवाल या 2 घंटे में 100 सवाल हल करने थे।

कब तक आएगा रिजल्ट ?

भारतीय सेना ने परिणाम घोषित करने की आधिकारिक तिथि या समय की घोषणा नहीं की है। हालाँकि खबरों को माने तो अग्निवीर परीक्षा का परिणाम 24 जुलाई से 30 जुलाई, 2025 के बीच घोषित होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button