Ahmedabad Plane Crash : भारत के विमानन इतिहास की एक भीषण दुर्घटना में एयर इंडिया की फ्लाइट 171 के क्रैश को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने शनिवार देर रात प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की। इस दुखद हादसे में कुल 260 यात्रियों की जान चली गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद विमान के दोनों इंजनों में ईंधन की आपूर्ति अचानक रुक गई, जिससे विमान अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पायलटों के बीच हुई बातचीत ने खोले राज
कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) की मदद से जांचकर्ताओं को पायलटों के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें एक पायलट ने हैरानी जताते हुए कहा, “तुमने ईंधन क्यों कम किया?” दूसरे ने जवाब दिया, “मैंने ऐसा नहीं किया।” इसके बाद विमान की गति लगभग 180 नॉट्स तक पहुँच गई, और दोनों इंजन के फ्यूल कटऑफ स्विच लगभग एक साथ “रन” से “कटऑफ” मोड में चले गए। इंजन दोबारा शुरू करने की कोशिश भी की गई, लेकिन विमान की ऊंचाई बहुत कम होने और समय की कमी के चलते वह प्रयास विफल रहा।
तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि ईंधन प्रबंधन पर सवाल
Ahmedabad Plane Crash में AAIB की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौसम बिल्कुल साफ था, कोई पक्षी टकराव या रनवे पर अवरोध नहीं था, और विमान का वजन भी मानकों के भीतर था। इसके बावजूद, विमान में ईंधन की मात्रा बेहद कम पाई गई, जिससे फ्यूल मैनेजमेंट को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। जाँच में GE GEnx-1B इंजन या Boeing 787-8 विमान में किसी तकनीकी खराबी के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं। इसके अलावा, 2018 में अमेरिकी FAA द्वारा फ्यूल स्विच लॉकिंग सिस्टम को लेकर एक सलाह दी गई थी, लेकिन एयर इंडिया ने इस पर अमल नहीं किया, क्योंकि वह अनिवार्य नहीं थी।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर Aircraft Accident Investigation Bureau ने देर रात जारी की प्रारंभिक रिपोर्ट. रिपोर्ट में बताया गया है कि टेक ऑफ के कुछ सेकेंड बाद ही बंद हो गए थे दोनों इंजन. पायलटों के बीच इंजन बंद होने को लेकर हैरान करने वाली बातचीत. प्लेन ऑपरेटर्स के ख़िलाफ़ अभी किसी… pic.twitter.com/1WOHy547lE
— FM News (@FMNewsLive) July 12, 2025
आपात संकेतों की पुष्टि
दुर्घटना के दौरान रैम एयर टरबाइन (RAT) की सक्रियता, इमरजेंसी की स्थिति की पुष्टि करती है। साथ ही, थ्रस्ट लीवर की स्थिति और लैंडिंग गियर तथा फ्लैप्स के सामान्य होने से पता चलता है कि पायलट आखिरी पल तक विमान पर नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश में लगे थे।
Ahmedabad Plane Crash पर एयर इंडिया की प्रतिक्रिया
एयर इंडिया ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और कहा है कि वह हरसंभव सहायता मुहैया कराएगी। साथ ही, एयरलाइन ने जांच एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। जांच दल का नेतृत्व AAIB प्रमुख जीवीजी युगंधर कर रहे हैं और इसमें एविएशन साइकोलॉजिस्ट, इंजीनियर्स, मेडिकल एक्सपर्ट्स और फ्लाइट डेटा एनालिस्ट शामिल हैं।
फिलहाल, एकमात्र जीवित यात्री के बयान और सभी शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का विश्लेषण जारी है। मलबे को सुरक्षित स्थान पर रखा जा चुका है। अंतिम निष्कर्ष जांच पूरी होने के बाद ही जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Khatu Shyam Mandir में श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज: महिलाओं को भी नहीं बख्शा, वीडियो वायरल