देश

मुंबई एयरपोर्ट पर फिसला AIR INDIA का विमान, टायर फटे और इंजन को भी नुकसान

AIR INDIA की फ्लाइट सोमवार आज सुबह लैंडिंग के दौरान फिसल गई। मुंबई में भारी बारिश के कारण यह स्थिति पैदा हुई और लैंडिंग के दौरान विमान थोड़ा सा फिसल गया।

कोच्चि से मुंबई आ रही AIR INDIA की फ्लाइट सोमवार आज सुबह लैंडिंग के दौरान फिसल गई। मुंबई में भारी बारिश के कारण यह स्थिति पैदा हुई और लैंडिंग के दौरान विमान थोड़ा सा फिसल गया। इसके चलते विमान रनवे से बाहर निकल गया और उसके तीन टायर भी फट गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि खराब मौसम के कारण ही यह हादसा हुआ है और मौके पर फिसलन की स्थिति भी थी।लैंडिंग के दौरान तीन टायर भी फट गए और एयरक्राफ्ट के इंजन को भी नुकसान होने की आशंका भी जताई है। हालांकि लैंडिंग पूरी तरह से सुरक्षित हुई। यात्री और क्रू मेंबर्स भी पूरी तरह से सुरक्षित है।

इस मामले में AIR INDIA की ओर से भी उनका बयान जारी किया गया है। एयरलाइन कंपनी ने बताया, ’21 जुलाई, 2025 को कोच्चि से उड़ान भरकर मुंबई आने वाली फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान फिसल गई। इसका कारण भारी बारिश के कारण हुई फिसलन थी। एयरक्राफ्ट की लैंडिंग सुरक्षित गेट पर हुई है। सभी यात्री और क्रू मेंबर्स भी आसानी से उतरे। फिलहाल एयरक्राफ्ट को चेकिंग के लिए हवाई यात्रा से भी दूर कर दिया गया है। यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’ इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर कुछ देर तक काफी चहल पहल बनी रही। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम को भी बुलाया गया था।

AIR INDIA
AIR INDIA

छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने यह बताया है कि घटना सुबह करीब 9:27 बजे हुई थी। रनवे पर हुई इस घटना के तुरंत बाद ही इमरजेंसी टीम ऐक्टिव हो गई थी और हालात को भी संभाल लिया गया था। सभी यात्री और क्रू मेंबर्स भी सेफ हैं। एयरपोर्ट रनवे को थोड़ा सा नुकसान भी पहुंचा है। ऐसे में दूसरे रनवे को तत्काल ऐक्टिवेट भी किया गया है। मुंबई एयरपोर्ट का 09/27 एक प्रमुख रनवे है। अब उसके स्थान पर 14/32 को ऐक्टिव किया गया है। फिलहाल विमान को उड़ान सेवाओं से भी दूर किया गया है और उसकी भी चेकिंग की जा रही है। पूरी जांच होने के बाद ही उसे वापस लाया जाएगा।

Also Read: Himachal Pradesh: मंडी में बाढ़ का कहर, Kangana Ranaut की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल, खुद बताई ये वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button