देश

जम्मू-कश्मीर में LOC के पास घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, दो आतंकियों को किया ढेर!

जम्मू-कश्मीर में हो रही मूसलाधार बारिश से जहां एक ओर जनजीवन प्रभावित है वहीं दूसरी ओर आतंकवादी अपनी ना पाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति का फायदा उठाते हुए कई आतंकियों ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश की जिसमें सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए और बाकी आतंकियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से 30 लोगों की हुई मौत, यात्रा को किया गया बंद, रेल सेवाएं भी हुई प्रभावित!

मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकी

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने आतंकी घुसपैठ की सूचना देते हुए बताया कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान से लगे इलाके में हलचल देखने के बाद सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। सुरक्षाबलों ने चप्‍पे-चप्‍पे की तलाशी शुरू कर दी जिसके बाद बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में LOC पर सेना का सामना आतंकवादियों से हुआ। सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई जिसमें एक बड़ी आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया। अभी भी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है क्योंकि और आतंकियों के अभी भी इस इलाके में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: RRB की वेबसाइट पर जाकर ऐसे देखे और डाउनलोड करे अपना RRB NTPC Result 2025

घाटी होगी आतंकी मुक्त

पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों की ओर से किए गए नृशंस नरसंहार के बाद सुरक्षाबलों ने जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवादियों का सफाया करने के लिए एक स्‍पेशल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसके तहत घाटी में मौजूद हर एक आतंकी के खिलाफ सुरक्षाबल कार्यवाही कर रहे है और लगातार घाटी को आतंकी मुक्त और सुरक्षित बनाने का प्रयास कर रहे है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से आई बाढ़, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी।

उरी में भी हुई मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर के तोरणा इलाके में भी कुछ आतंकी गतिविधियों की सूचना सुरक्षाबलों को मिली। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया जिसमें सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना हुआ। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई और आतंकी जंगल की तरफ भाग गए। आतंकियों के भागने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने अपना तलाशी अभियान चलाया और आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से जंगल और आसपास के इलाकों में तलाशी ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button