बिहार चुनाव से जुड़ी नई खबर आई है। खबर बिहार के मुजफ्फरपुर की है। बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के मतदाता सत्यापन का काम चल रहा है। बीएलओ की तरफ से काम में लापरवाही की खबर है। मुजफ्फरपुर जिले में औराई बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने 60 से भी ज्यादा बीएलओ का मानदेय और वेतन भुगतान रोकने का आदेश जारी किया है। वेतन रोकने के साथ इन सभी बीएलओ से स्पष्टीकरण भी मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। कुछ लोगों ने शिकायत की है कि उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र को बिना भरे ही ऑनलाइन सबमिट कर दिया है।
बहुत धीमी गति से हो रहा सत्यापन का काम
सूचना के अनुसार, औराई विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सत्यापन का काम बहुत ही धीरे हो रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने काम की समीक्षा की। उन्होंने इसपर चिंता जताई और लापरवाही बरतनेवाले बीएलओ पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके आलोक में औराई बीडीओ ने कार्रवाई की है। सभी बीएलओ को आखिरी चेतावनी दी गई है। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सत्यापन कार्य को तेजी से करने का निर्देश लिया है। अगर इसके बाद भी निष्पादन में लापरवाही बरती गई, तो प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गई है।
फोन कॉल के माध्यम से फोम जमा करने की पुष्टि
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन फॉर्म जमा करने का विकल्प भी है। मतदाता खुद से भी ऑनलाइन फॉर्म भरके जमा कर सकते है। ऑनलाइन जमा किए जाने के बाद इसका बीएलओ से वेरिफिकेशन होगा। जिन मतदाताओं ने फॉर्म नहीं भरा है उनको फोन आ रहे हैं। कॉल करनेवाले की ओर से कहा जा रहा है कि उन्हें बताया गया है कि आपने ऑनलाइन फॉर्म भरा है। कई मतदाताओं ने बताया है कि उन्होंने अबतक फॉर्म ही नहीं भरा है। इसके बाद भी उनका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट दिखा रहा है। वेरिफिकेशन के लिए उनके पास कॉल आ रहा है। उन्हें अब इस बात की चिंता हो रही है कि अगर वह अब फॉर्म भरेंगे तो वह स्वीकार होगा भी या नहीं। उन्हें यह भी नहीं पता कि इस मामले की शिकायत खा और किसको करनी है।