बिहारराजस्थान

बिहार: दो नाबालिक भाइयों की तलब में डूबने हुई मौत

दो भाइयों की तलब में डूबने से मौत हो गई। स्कूल के लिए निकले थे दोनों

बिहार राज्य के भागलपुर जिले से दो भाइयों के तालाब में डूबने से मौत होने की खबर आई है। दोनों भाई नाबालिक थे।

घटना भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के निस्फअंबे पंचायत की है। गौशाला के बगीचे के पास एक गढ़ा था, जो बारिश के पानी के जमा होने कारण तालाब बन गया था। वहां अक्सर दोनों भाई नहाने जाया करते थे।

स्कूल के लिए निकले थे दोनों

दोनों भाई घर से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन स्कूल की बजाय वह उस तालाब में नहाने के लिए चले गए और तभी यह दुर्घटना घटी। लोगों ने उनको बचाने की पूरी कोशिश की। उनको बाहर निकाला। मगर वह मर चुके थे।

मृतक लड़कों की पहचान

दुर्घटना में डूबकर मरने वाले लड़के एक दूसरे के चचेरे भाई थे। मरने वालों में एक लड़का जितेंद्र दास का बेटा था। उसका नाम हर्ष व उम्र 12 साल थी।

दूसरा लड़का बदल कुमार था। उसकी उम्र 13 साल थी और उसके पिता का नाम पवन सिंह था। हृदय छठी कक्षा में। पड़ता था और बादल सातवीं कक्षा में पढ़ता था।

बहन ने कहा पता नहीं कब गए वहां

हर्ष की बड़ी बहन डेज़ी कुमारी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। उसने बताया कि इस बात का उसको पता नहीं वो कब वहां नहाने के लिए चले गए। घरवालों को भी इसकी कोई खा नहीं थी। जब वह लड़की घर पहुंची तो उसको भाई की लाश मिली।

गौशाला की थी जमीन

जिस जमीन पर वह तलब था, वह जमीन गोशाला की है। उक्त जमीन पर पहले से ही एक विवाद भी चल रहा है। वहां से मिटी निकालर बेच दी गई थी, जिसकी वजह से यह गड्ढा हुआ और उसमें बारिश का पानी भरने से वहां तालाब बना।

अकसर गांव के बच्चे वहां पर नहाने के लिए जाते थे।  दोनों भाई भी कई बार गए थे। मगर इस बार ये डूब गए और इनकी मौत हो गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button