बिहार में मां को गाली देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी प्रतिक्रिया, कहा कांग्रेस-आरजेडी ने किया देश की सभी माताओं का अपमान!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार की महिलाओं के लिए जीविका निधि सहकारी संघ की शुरुआत की। उन्होंने इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यक्रम में उनकी दिवंगत मां को गालियां दिए जाने को बेहद शर्मनाक बताते हुए दोनों विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा प्रधानमंत्री ने कहा आखिर मैं भी एक बेटा हूं, जब इतनी सारी माताएं-बहनें मेरे सामने हैं तो आज मेरा दुख मैं आपको साझा कर रहा हूं, ताकि आप माताओं, बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं। उन्होंने इस अपमान को पूरे देश की माताओं का अपमान बताया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा! डरा रहा यमुना का उफान, निचले इलाकों में घुसा पानी, पुराना पुल भी हुआ बंद!
जो हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की थी
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भावनात्मक होते हुए कहा, “मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है।” उन्होंने कहा कि इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में जो हुआ, उसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि जिस मां का अब शरीर भी नहीं है, उन्हें आरजेडी और कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। उन्होंने कहा कि उनकी मां का तो राजनीति से कोई लेना-देना भी नहीं रहा है, फिर उन्हें गालियां क्यों दी गईं।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 13 PCS अधिकारियों के हुए तबादले, कई जिलों में बदले गए ADM और SDM
मां का अपमान नहीं सहेंगे
प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता से इस अपमान के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कांग्रेस और आरजेडी जहां भी जाए उन्हें गली-गली से यही आवाज सुनाई देनी चाहिए कि “मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे।” उन्होंने कहा कि बिहार की हर मां , हर बहन और हर बेटी को यह सुनकर बहुत बुरा लगा है और उन्हें पता है कि जितनी पीड़ा उन्हें हुई यह सब सुनके उतनी ही पीड़ा बिहार के लोगों को भी हुई है, जितनी उनके दिल में है।
यह भी पढ़ें: सितंबर में भी जारी रहेगी IPO की धूम, पहले हफ्ते में खुलेंगे ये 8 IPO, निवेशकों को मिलेगा कमाई का शानदार मौका!