भाइयों ने किया नाबालिक बहन का रेप, गर्भवती हुई तो की मारने की कोशिश
ओडिशा में भाइयों ने नाबालिक बहन से बलात्कार कर उसको मारने की कोशिश की

ओडिशा से 15 साल की नाबालिका के साथ रेप व उनको जान से मारने की कोशिश करने की खबर आ रही है। खबर के अनुसार भाईयों ने ही अपनी नाबालिक बहन के साथ इस बूरी हरकत को अंजाम दिया है।
यह राज्य के जगतसिंहपुर जिले की घटना है। घटना में कुल तीन आरोपी है। उन्होंने अपनी ही बहन के साथ बलात्कार किया था। बहन 15 साल की नाबालिका थी। वह 5 महीने की गर्भवती हो गई थी। भाइयों को पता चला तो उन्होंने बहन को मारने की कोशिश की।
आरोपियों के बारे में
आरोपी बनशबारा गांव के निवासी है। आरोपी पीड़िता के भाई हैं। एक भाई का नाम भाग्यधर दास और दूसरे का नाम पंचानन दास है। तीसरा आरोपी टिल्लू है।
पूरा मामला
भाई अपनी 15 साल की नाबालिक बहन के साथ कई बार बलात्कार कर चुके थे। उनको पता चला कि बहन 5 महीने की गर्भवती हो चुकी है तो उन्होंने अपना अपराध छुपाने के लिए उसको जान से मारने की कोशिश की गई।
पीड़िता को जिंदा दफनाने की साजिश
जब आरोपियों को पता चला कि पीड़िता 5 महीने की गर्भवती हो चुकी है तो उसको जिंदा गाड़ने की धमकी दी। उन्होंने पीड़िता को गर्भपात के खर्चे उठाने और मदद करने का वादा करके एक जगह पर बुलाया। वहां पर एक गढ़ा खुद रखा था। पीड़िता को जब इसका पता चला तो वह वहां से जान बचाकर भागी।
पिता ने करवाया मामला दर्ज
पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने पिता के पास गई और उनको पूरी बात बताई। पीड़िता के पिता ने कुजांग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता का जिला मुख्यालय अस्पताल में प्रशिक्षण चल रहा है।
2 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार
दोनों भाई भाग्यधर दास और पंचानन दास को पुलिस ने मामला दर्ज करके हिरासत में ले लिया है, जबकि तीसरा आरोपी टिल्लू अभी तक फरार है। पुलिस उसको ढूंढने में लगी है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और जांच अभी जारी है।