CRPF का 87वां स्थापना दिवस आज, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दी शुभकामनाएं!

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF आज 27 जुलाई को अपना 87वां स्थापना दिवस मना रहा है। ये दिन देश के प्रति CRPF के समर्पण और योगदान को याद करने का दिन है। भारत की सीमाओं पर सुरक्षा की जिम्मेदारी भले ही भारतीय सेना के कंधों पर हो लेकिन देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ की है। जब जब देश पर संकट आया है तब तब सीआरपीएफ ने अपना कर्तव्य निभाते हुए देश की रक्षा की है और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
CRPF की स्थापना 27 जुलाई 1939 में क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में की गई थी लेकिन 28 दिसंबर 1949 में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स एक्ट लागू होने के बाद आधिकारिक तौर पर इस बल का नाम बदलकर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल कर दिया गया। CRPF में कई विशेष इकाइयाँ हैं, जिनमें रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), कमांडो बटालियन फॉर रिज़ोल्यूट एक्शन (CoBRA), VIP सुरक्षा विंग और महिला बटालियन शामिल हैं।
CRPF ने इस मौके पर क्या कहा
सीआरपीएफ ने X पर लिखा कि “87वें दिवस के अवसर पर सभी CRPF कार्मिकों एवं उनके परिजनों को ढेरों शुभकामनाएं। 27 जुलाई को यह गौरवशाली बल अप्रतिम वीरता, अदम्य साहस, सर्वोच्च बलिदान एवं अटूट कर्त्तव्यनिष्ठा से परिपूर्ण अपनी 86 वर्षों की शौर्यगाथा का भव्य उत्सव मना रहा है। हम मातृभूमि की सेवा एवं कर्तव्य परायणता के अपने दृढ़ संकल्प पर अडिग हैं।”
CRPF का देश के लिए योगदान
CRPF ने कई लड़ाईयों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीआरपीएफ ने वीरता दिखाते हुए जूनागढ़, काठियावाड़ जैसी रियासतों को भारत में शामिल कराया। सीआरपीएफ ने कई महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय स्थलों पर हमलों को विफल भी किया। इसके साथ ही सीआरपीएफ ने पंजाब और त्रिपुरा में उग्रवाद को नियंत्रित किया और भारत में नक्सलवाद के उन्मूलन में भी एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में भी सीआरपीएफ ने भारतीय सेना के साथ मिलाकर संघर्ष किया था। इसके साथ ही 2001 में भारतीय संसद में हुए आतंकी हमले को भी सीआरपीएफ ने नाकाम किया था। सीआरपीएफ ने हमेशा ही देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और वीरता के साथ निभाया है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर CRPF के जवानों को बधाई देते हुए अपने X अकाउंट पर लिखा सीआरपीएफ ने हमारी सुरक्षा व्यवस्था में, विशेष रूप से आंतरिक सुरक्षा से जुड़े चुनौतीपूर्ण पहलुओं में, महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीआरपीएफ के जवानों ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य, साहस और दृढ़ प्रतिबद्धता से अपनी पहचान बनाई है। मानवीय चुनौतियों पर विजय पाने में भी उनका योगदान सराहनीय है।
गृहमंत्री ने दी शुभकामनाएं
CRPF के जवानों को शुभकामनाएँ देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने X अकाउंट पर लिखा आपका निस्वार्थ बलिदान हमारे राष्ट्र की सुरक्षा की रीढ़ रहा है और नक्सलवाद को समाप्त करने का आपका अटूट साहस वास्तव में प्रशंसनीय है। आप समय-समय पर अग्रिम मोर्चे पर निडरता से डटे रहे हैं, हर विपरीत परिस्थिति का डटकर सामना करते हुए, निडर संकल्प के साथ डटे रहे हैं। सीआरपीएफ के शहीदों को नमन। आपकी वीरता की विरासत राष्ट्र को प्रेरित करती रहती है।