कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 का रिजल्ट आ चूका हैं जिसमे इस बार आकड़ो में भारी गिरावट दिखाई दी हैं अगर पिछले वर्ष की तुलना की जाए तो इस बार 100 परसेंटाइल स्कोर करने वालो छात्रों की संख्या में काफी गिरावट आयी हैं। जिसके कारण कई विश्वविद्यालयों और कोर्सेज की एडमिशन कटऑफ पर सीधा प्रभाव पड़ने की संभावना है।
अबकी बार कम हुए परफेक्ट स्कोरर्स
CUET UG 2025 में इस बार कुल मिलाकर 2679 छात्रों ने अपने हुए विषयो में से किसी एक में ही 100 परसेंटाइल हासिल की हैं उसी तरफ 150 छात्रों ने सिर्फ 2 विषयो में , 17 ने तीन विषयो में और एक छात्रा ने चार विषयो में अच्छा स्कोर हासिल किया हैं। यह सारे आकड़े पिछले साल के मुताबिक काफी कम हैं जहाँ पर हजारो छात्रों ने काय विषयो में फुल मार्क्स प्राप्त किये थे।
इस साल में परीक्षा में भी कई बदलाव किये गए थे जहाँ पर पिछले वर्ष में एक विषय में 200 आकड़े हुए करते थे वही अब 250 तक बड़ा दिया गया हैं जिसका असर साफ़ साफ़ दिख रहा हैं।
किन – किन विषयों में दिखा गया हैं टॉप प्रदर्शन
किन्ही – किन्ही विषयों में छात्रों ने पूरे के पूरे 250 में से 250 अंक भी प्राप्त किए हैं।
- बिजनेस स्टडीज
- साइकोलॉजी
- ज्योग्राफी / जियोलॉजी
- पंजाबी
- उर्दू
इन विषयों में हाई स्कोरिंग ट्रेंड के चलते माना जा रहा है कि कटऑफ हाई रह सकती है, खासकर दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे टॉप कॉलेजों में। कॉमर्स स्ट्रीम में एडमिशन की होड़ और तेज हो सकती है क्योंकि बिजनेस स्टडीज और अकाउंटेंसी में अब भी सबसे ज्यादा टॉप स्कोरर हैं।
कहां कम हुई है कटऑफ?
कुछ साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम के विषयो में अच्छे स्कोर के आकड़े कम दिखे हैं। कंप्यूटर साइंस , फिजिक्स और मैथ्स जैसे विषयो में अधिकतर छात्रों ने टॉप स्कोर ही हासिल किया हैं जिसके कारण इन कोर्सेज में कटऑफ में थोड़ी कमी मिल सकती हैं।
वही देखा जाए तो आर्ट्स स्ट्रीम में पोलिटिकल साइंस और हिस्ट्री होनोर्स को लेकर भी प्रतिस्पथा बनी हुई हैं क्यूंकि इनमे रूचि रखने वालो की भी संख्या अधिक हैं।
निष्कर्ष
CUET UG 2025 ने एक नया परिदृश्य प्रस्तुत किया है—जहां परफेक्ट स्कोरर्स की संख्या में गिरावट ने कटऑफ की दिशा को प्रभावित किया है। हालांकि, कुछ विषयों में अब भी प्रतियोगिता चरम पर है। छात्रों को अब अपना अगला कदम सोच-समझकर उठाना होगा, क्योंकि हर अंक और हर विकल्प महत्वपूर्ण है।
Also Read : भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, दहशत में लोग घरों से बाहर निकले