“ऑपरेशन सिंदूर” पर आज भी बहस जारी, अब तक बहस में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दिखा टकराव!
'ऑपरेशन सिंदूर' पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में हुई तगड़ी बहस, दूसरे दिन भी संसद में बहस जारी। अमित शाह रख रहे भाजपा का पक्ष।

सोमवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जबरदस्त बहस देखने को मिली। इस बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बहस के दौरान उन्होंने सरकार का पक्ष रखा और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सभी तथ्यों और घटनाक्रमों को सबके समक्ष रखा। जिसके बाद अन्य विपक्षी दलों ने बहस करते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। भाजपा की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर और सांसद अनुराज ठाकुर ने भाजपा का पक्ष रखते हुए विपक्ष को जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के लिए राज्यसभा और लोक सभा में 16-16 घंटे का समय तय किया गया।
सोमवार 28 जुलाई को लोकसभा में बहस दोपहर 2 बजे शुरू हुई और देर रात करीब 1 बजे तक जारी रही। 29 जुलाई को ये बहस दोबारा शुरू हुई। आज इस बहस में ग्रह मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे।
सत्ता पक्ष की ओर से इन नेताओं ने की बहस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा शुरू करते हुए कहा कि पहलगाम हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के इस ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों को ढेर किया और 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए। ये कार्यवाही सेल्फ डिफेंस में की गई थी। हमने पाकिस्तान को उसकी भाषा में समझाया है। ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं किया गया सिर्फ रोका गया है, जरूरत पड़ी तो हम घर में घुसकर आतंकियों को मारेंगे।
जिसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पक्ष रखते हुए बहस में कहा हमारी रेड लाइन पार की गई। दुनिया में हमने पाकिस्तान में आतंक के इतिहास को उजागर किया। हमने दो संदेश दिए आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और आतंक से नागरिकों की सुरक्षा का अधिकार। हमने दुनिया को पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाया, किसी ने नहीं सोचा था आतंकी ठिकाने इस तरह ध्वस्त होंगे। पीएम मोदी ने 22 अप्रैल से 17 जून ट्रम्प से बात नहीं की। पाकिस्तानियों के लिए भारत में वीजा प्रतिबंध जारी रहेंगे।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी शांति के लिए पाकिस्तान गए ।सेना की उपलब्धियों पर विपक्ष ने ताली नहीं बजाई।पाकिस्तान हमारी सेना के सामने 48 घंटे टिक नहीं पाया दो महीने बाद भी पाकिस्तानी एयरबेस काम नहीं कर रहा।
अब तक विपक्ष की ओर इन नेताओं ने किया सवाल।
कांग्रेस के गौरव गोगोई ने तीखे सवाल किए। रक्षा मंत्री ने यह नहीं बताया, आतंकी कैसे आए। हमारे लड़ाकू विमानों ने पास जाकर हमला क्यों नहीं किया। ट्रम्प 26 बार सीजफायर रुकवाने की बात कह चुके।सीजफायर क्यों हुआ। अगर पाकिस्तान वाकई में अपने घुटने टेकने के लिए तैयार था, तो आप क्यों झुके। किसके सामने आपके सरेंडर किया
सपा सांसद रमाशंकर राजभर बोले देशवासी ऑपरेशन सिंदूर नहीं, ऑपरेशन तंदूर चाहते थे।
TMC सांसद बोले कल्याण बनर्जी बोले ट्रम्प के सामने PM मोदी का सीना 56 से 36 इंच हो जाता है।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद गणपत सावंत ने पूछा पहलगाम में पुलिस जवान क्यों नहीं थे।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा पहलगाम का जिम्मेदार कौन।पाकिस्तान से हम क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं। एक गोरा व्हाइट हाउस से सीजफायर कर रहा, ये आपका नेशनलिज्म है
आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव बोले सरकार ने दूसरे देश के सामने घुटने टेके।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से सवाल किया कि जब पाकिस्तान घुटनों पर था, तब सीजफायर किन शर्तों पर किया गया।
संसद में अभी अमित शाह और विपक्ष के सांसदों के बीच ऑपरेशन सिंदूर पर बहस जारी है। अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और अमित शाह के बीच बहस जारी है। विपक्ष के हंगामे के चलते कुछ वक्त के लिए संसद में बहस रोक दी गई थी। अब ये बहस दोबारा शुरू कर दी गई है।