दिल्ली NCR के अंतर्गत आने वाले जेवर क्षेत्र के गांवों के सौंदर्यीकरण के लिए नए कदम उठाए जा रहे है जिसके चलते जेवर देहात क्षेत्र में स्वागत द्वार बनाकर गांव को एक नई पहचान देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जेवर के 36 गांव का चयन किया गया है।
जेवर क्षेत्र के 36 गांवों को अब नए स्वागत द्वार की सौगात मिलने वाली है। अब इन गांवों में इतिहास की झलक देखने को मिलेगी। इन सभी गांवों में नए स्वागत द्वारों का निर्माण किया जायेगा जो कि इन सभी गांवों की सुंदरता को और बढ़ाएंगे। इन सभी स्वागत द्वारों के नाम महापुरुषों, मुख्यमंत्रियों और देवी देवताओं के नाम पर रखे जाएंगे। स्वागत द्वारों को गांव की ओर जाने वाले रास्तों पर बनाया जाएगा।
कितनी होगी लागत
स्वागत द्वारों के निर्माण के लिए विधायक निधि से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से लगभग 2 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी। प्रत्येक स्वागत द्वार को 5 लाख 36 हजार की लागत लगाकर तैयार किया जायेगा। जिसे किसी महापुरुषों, मुख्यमंत्रियों, समाज सुधारक, योद्धाओं और गांव के देवी देवताओं के नाम से समर्पित किया जाएगा। जेवर क्षेत्र के गांवों में स्वागत द्वार का निर्माण विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर हो रहा है।
इन स्वागत द्वारों के निर्माण के लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। इन द्वारों को पूरा करने का काम 4 महीने के अंदर होना है। इस योजना के तहत हर गांव के प्रवेश मार्ग पर एक स्वागत द्वार बनाया जाएगा। निर्माण कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (RED) को सौंपी गई है और उन्होंने निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया है। विधायक धीरेंद्र सिंह का कहना है कि इन स्वागत द्वारों के माध्यम से गांवों को एक नई सांस्कृतिक पहचान मिलेगी और युवाओं को प्रेरणा देने का प्रयास भी किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य सिर्फ सजावटी द्वार बनाना नहीं है, बल्कि युवाओं को अपने इतिहास, संस्कृति और महापुरुषों के विचारों से जोड़ना है।
क्या होंगे गांव के नाम
इस पहल के अंतर्गत बनने वाले स्वागत मार्गो के नाम कुछ इस प्रकार होंगे जैसे- सिरसा मांचीपुर (बिरसा मुंडा), सोल्डा मार्ग (महात्मा गांधी), बेगमाबाद मार्ग (मल्हार राव होल्कर), जेवर खादर मार्ग (झलकारी बाई), गोविंदगढ़ मार्ग (चौधरी चरण सिंह), कानीगढ़ी मार्ग (राजा महेंद्र प्रताप सिंह), भगवंतपुर मार्ग (विपिन चंद्र पाल), नगला चांदन (डॉ. रोशन सिंह), हिमायुपुर (मंगल पांडे), शाहपुर मार्ग (योगी आदित्यनाथ), मिलक करीमाबाद (डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम), कानपुर (भगत सिंह), भोयरा मार्ग (अंगपाल तोमर), इनायतपुर (राणा सांगा), धनपुरा मार्ग (खान अब्दुल गफ्फार खान), भोयरा-कानपुर मार्ग (संत कबीरदास), दस्तमपुर (महाराणा प्रताप), धनसिया (सरदार वल्लभ भाई पटेल), अलावलपुर (नेताजी सुभाष चंद्र बोस), बुढाका की मढैया (तात्या टोपे), भीकनपुर (राजा राम मोहन राय) ,दयानतपुर बेगमाबाद (चेतनाथ महाराज), नगलिया (रानी लक्ष्मी बाई) हिमायुपुर(मंगल पांडे), मंगरौली(पंडित दीन दयाल उपाध्याय)आदि गांव के नाम शामिल है।