दिल्ली

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छात्रों को दी U-Special बस की सौगात, 67 DU कॉलेजों तक देगी सेवाएं!

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सालों से बंद पड़ी बस को छात्रों के लिए एक बार फिर शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने ‘U-Special’ बस सेवा को गुरुवार को हरि झंडी दिखाकर शुरू किया। इस बस सेवा को छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दोबारा शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें: इस दिन उठेगा Apple iPhone 17 से पर्दा, सामने आई लॉन्च डेट! जाने फोन की कीमत और फीचर्स! 

छात्रों की सुरक्षा और सुविधा के लिए शुरू की U-Special बस

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यू-स्पेशल बस में छात्रों के साथ सफर भी किया और बस सेवा पर बात करते हुए कहा कि जब मैंने विश्विद्यालय छोड़ा था तब यह यू-स्पेशल बस मेरे कॉलेज के दिनों की सबसे मीठी यादें अपने साथ ले गई थी। आज आपके बीच लौटी हूं तो आपके लिए एसी, एफएम रेडियो, पैनिक बटन और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यू स्पेशल भी साथ ले आई हूं। उन्होंने कहा, यह केवल एक बस नहीं बल्कि दोस्ती, गपशप और हंसी-ठिठोली का चलता-फिरता संसार है। उन्होंने आगे कहा कि अब यह यू-स्पेशल आपको कॉलेज गेट से सुरक्षित और सुविधाजनक ढंग से आपके घर तक पहुंचाएगी।

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Exam City Slip 2025 हुई जारी, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड!

क्या है U-Special बस में खास?

यू-स्पेशल बसों की शुरुआत वर्ष 1971 में दिवाली पर मलकागंज डिपो से हुई थी। हालांकि, 1998 में इसे बंद कर दिया गया था लेकिन अब दिल्ली में भाजपा सरकार ने इस बस सेवा को दोबारा शुरू किया है। दिल्ली में कुल 100 यू- स्पेशल बसे चलेगी। वर्तमान में मुख्यमंत्री ने 25 यू-स्पेशल बसों को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया है। यह सभी बसे इलेक्ट्रिक हैं। इन सभी बसों में रेडियो भी लगाए गए है जो गानों के साथ-साथ जागरूकता पूर्ण संदेश भी प्रसारित करेगा। इस बस में छात्रों को व्हाट्सऐप के माध्यम से अपनी-अपनी पसंद के गाने सुनने का भी मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: इस दिन जारी होगा SBI PO Prelims Result 2025, SBI की वेबसाइट पर ऐसे देखे अपना रिजल्ट!

कितना होगा U-Special बस का किराया ?

यू-स्पेशल बस सेवा के तहत मासिक पास का शुल्क केवल 50 रुपये रखा गया है, जिससे नॉर्थ और साउथ कैंपस के बीच यात्रा करना आसान हो जाएगा। यह छात्रों के लिए एक किफायती और सुविधाजनक विकल्प है। इन बसों का रूट इस तरह से तैयार किया गया है कि नॉर्थ और साउथ कैंपस को आपस में जोड़ा जा सके। इसके साथ ही, डीयू के 67 कॉलेजों, मेट्रो स्टेशनों और अन्य प्रमुख स्थानों को भी जोड़ने की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही सरकार छात्रों को मेट्रो पास दिलाने पर भी काम कर रही है ताकि शिक्षा और सुरक्षा दोनों सहज रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button