8 साल बाद बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया, अब सफर करने पर यात्रियों को देना होगा इतना किराया।

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर। अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को नई कीमतें चुकाना होगी क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्री किराए में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। 25 अगस्त 2025 से दिल्ली मेट्रो के किराए की नई दरें लागू कर दी गई है। यह आठ साल में पहली बार है जब दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया गया है। आखिरी बार दिल्ली मेट्रो का किराया साल 2017 में बढ़ाया गया था।
यह भी पढ़ें: टैरिफ विवाद के बीच अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं पर भारत ने लगाई रोक, 25 अगस्त से नया नियम होगा लागू।
DMRC ने दी बढ़े हुए किराए की जानकारी
DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की जानकारी दी। DMRC ने बताया कि दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में आज, यानी सोमवार 25 अगस्त 2025 से बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर की गई है। इसके तहत दिल्ली मेट्रो का किराया 1 से 4 रुपये तक बढ़ाया गया है जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का किराया 5 रूपये तक बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें: निक्की हत्याकांड: दहेज की आग में झुलसी निक्की, परिवार लगा रहा न्याय की गुहार, आरोपी पति का पुलिस ने किया एनकाउंटर।
कितना बढ़ा है किराया
अब दिल्ली मेट्रो का 0-2 किमी की न्यूनतम दूरी का किराया 10 रूपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है। इसी तरह 2-5 किमी की यात्रा का किराया 20 की बजाय 21 रूपये हो गया है जबकि 12 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया 30 रूपये से बढ़कर 32 रूपये कर दिया गया है। वही 12-21 किमी की यात्रा का किराया 40 रूपये से बढ़कर 43 रूपये हो गया है और 21-32 किमी की यात्रा का किराया 50 रूपये से बढ़कर 54 रूपये हो गया है। इसके साथ ही 32 किमी की अधिकतम दूरी का किराया 60 रुपये से बढ़कर 64 रूपये हो गया है। वही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की न्यूनतम दूरी का किराया 11 रूपये हो गया है जबकि अधिकतम दूरी का किराया 75 रूपये हो गया है। यह बढ़ा हुआ किराया अब पूरे मेट्रो नेटवर्क पर लागू हो गया है जो कि 390 किमी से अधिक लम्बा है और दिल्ली-एनसीआर के 285 से अधिक स्टेशनों पर सेवाएं प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते IPO बाजार में मचेगी हलचल, लॉन्च होंगे 10 नए IPO, निवेशकों को मिलेगा कमाई का बड़ा मौका।