उत्तर प्रदेशदिल्ली

दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, यमुना का फिर बढ़ा जलस्तर!

उत्तर भारत में सक्रिय मानसून ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बारिश से देश के कई राज्यों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश लगातार जारी है। इस सब के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से आई बाढ़, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी।

दिल्ली-NCR में जारी रहेगी बारिश

दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है और मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम के अचानक करवट लेने से दिल्ली-NCR में लोगों को गर्मी से आराम मिला है और लोग राहत की सांस ले रहे हैं। वही बारिश से यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया है, जिसके कारण बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 अगस्त तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। दिल्ली में आने वाले दिनों के लिए तापमान की बात की जाए तो ये 27 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: 8 साल बाद बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया, अब सफर करने पर यात्रियों को देना होगा इतना किराया।

यूपी में भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, बरेली, पीलीभीत और सहारनपुर जैसे कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा राज्य के कई हिस्सो में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान नहीं जताया है।

यह भी पढ़ें:निक्की हत्याकांड के सभी आरोपी हुए गिरफ्तार , पति और सास के बाद जेठ और ससुर को भी पुलिस ने दबोचा!

किन राज्यों में हो सकती है बारिश ?

मौसम विभाग ने बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में भारी से बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा तेलंगाना, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, झारखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और महाराष्ट्र मे मध्यम बारिश का अलर्ट है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button