दिल्ली

79वें स्वतंत्रता दिवस पर डॉ. अभिषेक वर्मा ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को याद कर एक भारत स्वश्रेष्ठ भारत का लिया संकल्प

डॉ.अभिषेक वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण। देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

शुक्रवार 15 अगस्त को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के अलग अलग कोनो में ध्वजारोहण कार्यक्रम, रैलियां, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। स्वतंत्रता दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर शिवसेना एनडीए गठबंधन के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक एवं चुनाव प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा ने भी इस राष्ट्रीय पर्व में हिस्सा लेते हुए अपने दिल्ली स्थित वर्मा आवास पर ध्वजारोहण कर देशभक्ति के साथ स्वतंत्रता दिवस का यह उत्सव मनाया।

यह भी पढ़ें: “हर घर तिरंगा” अभियान की देश में धूम शाह, योगी समेत सभी देशवासियों ने फहराया तिरंगा और प्राप्त किए सर्टिफिकेट!

शहीदों को किया नमन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ. अभिषेक वर्मा ने ध्वजारोहण करने के पश्चात देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आप सभी को साहस और शौर्य के प्रतीक राष्ट्रीय पर्व 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।” उन्होंने आगे कहा कि यह पावन दिवस माँ भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का पुण्य-प्रतीक है। इस अवसर पर हम उन सभी वीर हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन करते हैं जिनके त्याग और बलिदान से भारत स्वतंत्र व स्वाभिमानी बना।

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर देश के 1090 कर्मियों को मिलेंगे राष्ट्रपति वीरता और सेवा पदक, गृह मंत्रालय ने लिस्ट जारी कर दी सूचना!

एक भारत-श्रेष्ठ भारत का लिया संकल्प

स्वतंत्रता दिवस पर डॉ.अभिषेक वर्मा ने संकल्प लेते हुए कहा कि आज हमारा संकल्प है न्याय, समता, आत्मनिर्भरता और उत्कर्ष पर आधारित उस भारत का निर्माण जिसका स्वप्न हमारे अमर बलिदानियों ने देखा था। आइए ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने हेतु एकजुट हों।कार्यक्रम में राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत और तिरंगे के सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं। सभी उपस्थित लोगों ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें: नया इनकम टैक्स बिल 2025 हुआ पास, जाने किसको कितना मिलेगा फायदा।

कर्मचारियों को किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ. अभिषेक वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद अपनी औद्योगिक संस्था के कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित भी किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button