दिल्लीराजनीति

SIR के खिलाफ इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद से EC कार्यालय तक निकाला मार्च।

इंडिया गठबंधन के सांसदों ने SIR के विरोध में संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला।

भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) के सांसदों ने चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बिहार में चल रहे SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के खिलाफ हो रहा है। इंडिया गठबंधन के सभी सांसदों ने संसद भवन में एकत्रित होकर इस प्रक्रिया को रोकने की मांग की। SIR के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने भी हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कई सांसदों को हिरासत में भी लिया गया।

इंडिया गठबंधन के सांसदों ने निकाला मार्च

इंडिया गठबंधन के 300 से अधिक सांसदों ने सोमवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में सुबह 11:30 बजे संसद भवन के मकर द्वार से दिल्ली के निर्वाचन सदन स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च निकाला गया। बिहार में SIR में हुई गड़बड़ी और चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट की मांग सुनिश्चित करने के लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला गया। इस दौरान राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाड्रा, अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और कई अन्य दलों के सांसद शामिल रहे। विपक्षी दलों का कहना है कि चुनाव आयोग उनकी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा और ना ही इस विषय में कोई ठोस कदम उठाए जा रहे है। विपक्षी दल लगातार मानसून सत्र की शुरुवात से ही लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे है। ऑपरेशन सिंदूर पर की गई चर्चा के दौरान भी विपक्षी दलों ने SIR के मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी। विपक्षी दलों का आरोप है कि SIR की आड़ में मतदाता सूची में हेराफेरी की गई हैं।

यह भी पढ़ें: संसद में “Operation Sindoor” पर चर्चा जारी, राजनाथ सिंह से विपक्षी दलों के सांसदों ने पूछे तीखे सवाल !

पुलिस ने नेताओं को हिरासत में लिया

मार्च के दौरान पुलिस ने विपक्षी दलों के सांसदों को बीच में रोक कर पैदल मार्च न करने को कहा जिसके बाद पुलिस ने मार्च को रोकने के लिए पीटीआई कार्यालय के बाहर बैरिकेटिंग कर दी। सांसदों ने पुलिस के आदेश को मानने से इनकार किया। इस दौरान सांसद SIR- लोकतंत्र पर हमला जैसे पोस्टर लिए और तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाते नजर आए। इसके बाद पुलिस के बैरिकेट्स पर छलांग लगाकर अखिलेश यादव सड़क पर आ गए फिर प्रियंका गांधी ने भी सांसदों का मनोबल बढ़ाने के लिए तालिया बजाना और नारे लगाना शुरू कर दिया। राहुल गांधी ने भी सबका साथ देते हुए नारे लगाना शुरू कर दिए। सांसदों ने पुलिस की बात का विरोध लगातार जारी रखा और वोट चोरी बंद करो और अब वोट चोरी नहीं चलेगी जैसे नारे लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया और उन्हें बस में बैठकर संसद से बाहर ले जाया गया जिसके बाद सभी नेता संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे।

यह भी पढ़ें: “ऑपरेशन सिंदूर” पर बहस में अमित शाह ने रखा सरकार का पक्ष, विपक्ष ने साधा निशाना!

पुलिस ने नेताओं को किया रिहा

पुलिस का कहना की निर्वाचन आयोग ने सिर्फ 30 सांसदों को ही प्रदर्शन करने की अनुमति दी थी लेकिन प्रदर्शनकारियों की संख्या काफी ज्यादा थी। इसके साथ ही पुलिस का कहना ही प्रदर्शनकारियों को पैदल मार्च निकालने की भी अनुमति नहीं दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाया लेकिन उन्होंने पुलिस की बात नहीं मानी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। हालांकि हिरासत में लेने के कुछ समय बाद पुलिस ने सभी नेताओं को रिहा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button