निक्की हत्याकांड जैसा मामला आया सामने, दहेज न देने पर संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत।

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड के बाद दिल्ली में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां शादी के महज 4 महीने बाद गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के परिजनों ने उसके पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
कोमल के साथ करते थे मारपीट नहीं करने देते थे किसी से बात
दिल्ली के द्वारका में 22 साल की नवविवाहिता कोमल की 21 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी शादी 16 अप्रैल को अमन नामक युवक से हुई थी। वह शादी के बाद बदू सराय इलाके में अपने पति के साथ रहती थी और दो महीने की गर्भवती थी। शादी के बाद ही कोमल का पति अमन और सास-ससुर उसे दहेज न लाने पर मारा पीटा करते थे। इसके साथ कोमल को उसके माता-पिता से बात करने पर भी रोक लगा दी थी और उसका फोन तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें: निक्की हत्याकांड: दहेज की आग में झुलसी निक्की, परिवार लगा रहा न्याय की गुहार, आरोपी पति का पुलिस ने किया एनकाउंटर।
कोमल के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
कोमल के पिता दिनेश घुमनहेड़ा के रहने वाले है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर उसके पति और ससुराल वालों द्वारा परेशान किया जाता था। अमन कोमल के साथ अक्सर मारपीट भी करता था। कोमल के पिता ने बताया कि 21 अगस्त को सुबह कोमल के ससुराल से फोन आया कि उनकी बेटी पंखे से लटकी मिली है और अमन ने उनकी बेटी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजिस्ट्रेट की मंजूरी के बाद मामले को कार्यवाही के लिए भेजा गया है। इस मामले की एफआईआर 23 अगस्त को दर्ज की गई थी और मामले जांच जारी है ।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते IPO बाजार में मचेगी हलचल, लॉन्च होंगे 10 नए IPO, निवेशकों को मिलेगा कमाई का बड़ा मौका।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने कोमल के परिजनों के बयान के आधार पर दहेज उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना की धाराओं के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है। पुलिस फिलहाल मृतका के परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज कर रही है और उसके पति की तलाश कर रही ही।