दिल्ली

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम जनता के लिए खुलेंगे दिल्ली विधानसभा के दरवाजे।

दिल्ली विधानसभा के दरवाजे स्वतंत्रता दिवस पर आम जनता के लिए खोले जाएंगे। इस दौरान जनता की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा विधानसभा परिसर में सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली विधानसभा के दरवाजे 14 और 15 अगस्त को आम जनता के लिए खोले जाएंगे। इन दो दिनों में आम लोग विधानसभा का दौरा कर सकेंगे और विधानसभा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इन दोनों दिन लोग अपने पहचान पत्र दिखाकर दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। इस दौरान विधानसभा परिसर में कड़े सुरक्षा इंतेज़ाम भी किए जाएंगे। यह पहली बार होगा जब इस तरह से आम जनता के लिए दिल्ली विधानसभा के दरवाजे खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर भेजने का दिया आदेश, फैसले के खिलाफ इंडिया गेट पर हुआ प्रदर्शन।

आम जनता के लिए खुलेंगे विधानसभा के दरवाजे

दिल्ली विधानसभा की ओर से सूचना दी गई थी कि दिल्ली विधानसभा के दरवाजे आम जनता के लिए 14 और 15 अगस्त को खोले जाएंगे। हालांकि इस बात की औपचारिक घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा भी सरकार द्वारा की जाएगी। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा परिसर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जनता के लिए खोला जायेगा। विधानसभा के दरवाजे इसलिए खोले जा रहे है ताकि लोग यहां का अनुभव ले सके। इस दौरान लोग विधानसभा के इतिहास से लेकर वर्तमान तक की जानकारी और इसके काम काज और निर्माण से जुड़ी जानकारियां भी प्राप्त कर सकेंगें। इसके लिए विधानसभा परिसर में गाइडों को रखा जाएगा जो लोगों के साथ विधानसभा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे। इसके अलावा लोगों को परिसर में मौजूद अन्य चीजों को देखने का भी अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: SIR के खिलाफ इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद से EC कार्यालय तक निकाला मार्च।

सुरक्षा के होंगे कड़े इंतेज़ाम

विधानसभा परिसर और वहा मौजूद लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा कड़े सुरक्षा इंतेज़ाम किए गए है। सरकार ने विधानसभा परिसर के हर कोने में पुलिस बल और भारतीय सेना के जवानों को तैनात करने का फैसला लिया है। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर लोग सुरक्षाबलों को इसकी सूचना दे सकते है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट को मिले 6 नए न्यायधीश, मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने सभी को दिलाई शपथ!

कैसे मिलेगी एंट्री

दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए आम जनता को किसी प्रकार का पंजीकरण नहीं करना होगा और न ही किसी प्रकार का टोकन या टिकिट खरीदने की आवश्यकता होगी। लोग सिर्फ अपना पहचान पत्र दिखाकर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी में से किसी भी पहचान पत्र को दिखाकर लोग परिसर का दौरा कर सकेंगे।

पहली बार खुलेंगे दरवाजे

विधानसभा का निर्माण 1912 में ब्रिटिश वास्तुकार ई. मोंटेग्यू थॉमस की निगरानी में कराया गया था जिसके बाद यह पहला मौका है जब इस परिसर के दरवाजे भारत की जनता के लिए खोले जा रहे है। हर उम्र के लोग 14 और 15 अगस्त को दिल्ली विधानसभा का दौरा कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button