दिल्ली

दिल्ली में पार्किंग को लेकर अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हुई हत्या!

अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हुई हत्या। पार्किंग को लेकर विवाद के चलते हुई हत्या। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के परिवार से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। देश की राजधानी दिल्ली में निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी और कुछ लोगों के बीच हुआ। दोनो पक्षों के बीच हुआ यह विवाद इस कदर बढ़ गया कि इसमें आसिफ की जान चली गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी 7 साल बाद एक बार फिर जायेंगे चीन, SCO सम्मेलन में लेंगे हिस्सा!

क्या है पूरा विवाद

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार रात करीब 10 बजे स्कूटी की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी और दो युवकों के बीच हुआ। आसिफ काम से लौटकर घर वापस आया तभी उसने देखा कि घर के बाहर किसी ने अपनी स्कूटी लगा दी है जिस वजह से घर के अंदर जाने के लिए जगह नहीं बची। यह स्कूटी उसके पड़ोसियों की थी।उसने जब पड़ोसियों से स्कूटी हटाने को कहा तो पड़ोसियों ने गाली गलौच शुरू कर दी। जिसके बाद आम बातचीत से शुरू हुए इस विवाद ने अचानक हिंसक मोड ले लिया। इस विवाद में आसिफ की जान चली गई। इस घटना की CCTV फुटेज में साफ नज़र आ रहा है कैसे दोनों आरोपियों में से एक ने धारदार हथियार निकाला और आसिफ की छाती पर वार किया। हमले के तुरंत बाद आसिफ को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर बंद हुई केदारनाथ यात्रा, प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका।

पुलिस ने दी जानकारी

शुक्रवार को इस पूरे विवाद और हत्या की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय आसिफ कुरैशी मिट सप्लायर के तौर पर काम करता था। उसके घर के बाहर आरोपियों ने ने अपनी स्कूटी खड़ी कर दी थी। आसिफ ने जब स्कूटी हटाने को कहा तो विवाद गर्मा गया जिसके बाद आरोपियों ने आसिफ पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह हमला उज्ज्वल उम्र 19 वर्ष और गौतम उम्र 18 वर्ष द्वारा की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और दोनों से पूछताछ जारी है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 103(1) और 3(5) के तहत हजरत निजामुद्दीन मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आसिफ की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button