देशराजनीति

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले किरेन रिजिजू का तीखा बयान: “जब रावण ने पार की लक्ष्मण रेखा…”

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजिजू ने एक्स पर अपनी पोस्ट लिखी है। किरेन  रीजिजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट’ में लिखा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर आज चर्चा शुरू होने जा रही है।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजिजू ने एक्स पर अपनी पोस्ट लिखी है। किरेन  रीजिजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट’ में लिखा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर आज चर्चा शुरू होने जा रही है। जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई थी। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो उसके आतंकवादी शिविरों को आग का काफी सामना भी करना पड़ा। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल और निर्णायक ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर संसद में आज सोमवार को विशेष चर्चा शुरू करेंगे।

ट्रंप के दावे पर घेरेगा विपक्ष

ऐसी संभावना यह भी है कि लोकसभा में आक्रामक तेवर काफी दिखा रहा विपक्ष अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर सरकार को घेरने की काफी कोशिश करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध टालने के लिए मध्यस्थता की और उन्हें संघर्षविराम पर भी राजी किया हुआ है। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसने पाकिस्तान को निशाना बनाकर की जा रही गोलीबारी और सैन्य गतिविधि इस्लामाबाद के कहने पर तथा भारत एवं पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद ही रोकी थी।

discussion on operation-sindoor

हंगामे की भेंट चढ़ा था पहला सप्ताह

संसद के मानसून सत्र का पहला सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद आज सोमवार से पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी चर्चा होने की काफी संभावना जताई है, क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े इन दो मुद्दों पर आमने-सामने भी होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा के दौरान भी अपने शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारे जाने की उम्मीद भी जताई गयी है।

गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इन मुद्दों पर सरकार का भी पक्ष रखेंगे। ऐसे संकेत हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी सरकार के ‘मजबूत’ रुख के ट्रैक रिकॉर्ड से अवगत कराने के लिए हस्तक्षेप भी कर सकते हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव तथा अन्य नेताओं के साथ मिलकर सरकार को भी घेरेंगे।

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से की ‘मन की बात’, कई एहम बातों पर की चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button