जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से आई बाढ़, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के बाद अब डोडा जिले के भलेसा क्षेत्र में मंगलवार 26 अगस्त को अचानक बादल फटने से बाढ़ आ गई। डोडा और आस-पास के ऊंचाई वाले इलाकों में करीब दर्जनभर से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए है। प्रशासन ने फिलहाल प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी शरण और सहायता की प्रक्रिया शुरू की है। इसके साथ ही 4 से 5 लोगों की जान जाने की भी खबर हैं। यह घटना उस समय हुई जब मौसम विभाग ने कठुआ, सांबा, डोडा, जम्मू, रामबन और किश्तवाड़ समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी थी। खराब मौसम के मद्देनजर जम्मू संभाग में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे।
यह भी पढ़ें: भारत पर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाया गया 25% टैरिफ 27 अगस्त से होगा लागू, ट्रंप ने नोटिस जारी कर दी जानकारी!
मुख्यमंत्री जाएंगे जम्मू
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के हालात देखते हुए एक बैठक बुलाई इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने एक्स अकाउंट पर देते हुए लिखा कि जम्मू प्रांत के कई हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नज़र रखने के लिए श्रीनगर से अगली उपलब्ध उड़ान से जम्मू जाऊँगा। इस बीच, आपातकालीन पुनर्स्थापन कार्यों और अन्य आपात स्थितियों के लिए उपायुक्तों को अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: निक्की हत्याकांड जैसा मामला आया सामने, दहेज न देने पर संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत।
NH-44 हुआ बंद
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से कई जिलों में भूस्खलन भी हुआ और पहाड़ों से पत्थर गिरने लगे, जिससे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इससे लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई और मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवाजाही पूरी तरह से रुक गई। पुलिस ने फिलहाल सड़कों से ट्रैफिक कम करने के लिए रूट को भी डायवर्ट किया है। इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है और कहा है कि मौसम सामान्य होने तक घर से बाहर निकलने से परहेज करें। इसके अलावा बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: AGM में Jio IPO की घोषणा करेंगे मुकेश अंबानी? SEBI के नए नियम से Jio को हुआ फायदा!
भारी बारिश का अलर्ट जारी
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के मारोग, डिगडोल, बैटरी चश्मा और केला मोड़ जैसे संवेदनशील स्थानों पर भी भूस्खलन हुआ जिसके बाद के वहां आवागमन रोक दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कठुआ में 155.6 मिमी, डोडा के भद्रवाह में 99.8 मिमी, जम्मू में 81.5 मिमी और कटरा में 68.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने 27 अगस्त तक ऊंचाई वाले इलाकों में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका जताई है। संवेदनशील इलाकों में NDRF, SDRF और पुलिस की टीमें हाई अलर्ट पर हैं।