
आज 15 अगस्त को भारत अपना 79वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। इस मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले पर 12वीं बार ध्वजारोहण कर देश की जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई एहम मुद्दों पर देश की जनता से बात की।
यह भी पढ़ें: NDA की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव हुआ पारित, प्रधानमंत्री का हुआ भव्य स्वागत।
प्राण से प्यारी मातृभूमि
79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल पर झंडा फैलाकर देश की जनता से बात करते हुए कहा कि आज भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां, समुंदर के तट हो या घनी आबादी वाले क्षेत्र हर तरफ से एक ही गूंज है, एक ही जयकारा है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है। उन्होंने आगे कहा कि, आजादी का ये महापर्व, 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है। आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों के गौरव का पल है। हर हृदय उमंग से भरा हुआ है। देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है।
यह भी पढ़ें: “हर घर तिरंगा” अभियान की देश में धूम शाह, योगी समेत सभी देशवासियों ने फहराया तिरंगा और प्राप्त किए सर्टिफिकेट!
सैनिको की तारीफ करते हुए की ऑपरेशन सिंदूर पर की चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आज मैं 15 अगस्त का विशेष महत्व भी देख रहा हूं मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला। हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों की कल्पना से परे सजा दी और पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने आकर जिस तरह धर्म पूछकर पत्नी के सामने पति को गोलियां मारी, बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतार दिया गया। पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ है। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है, रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हमने आतंक को और आतंकी को पालने-पोसने वालों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे।
यह भी पढ़ें: मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्ष पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ, विपक्ष से कहा गौ माता का श्राप आपको ले डूबेगा!
अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल से नहीं डरेगा भरता
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर बम की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है। न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अर्से से हो रही है। लेकिन हम इसे नहीं सहेंगे। अब हमारा खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे। हम परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में विकास कर रहे हैं। 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने का काम जारी है। परमाणु ऊर्जा की क्षमता को 10 गुना तक बढ़ाएंगे। भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों को सींच रहा है। हिंदुस्तान को उसके हक का पानी मिलेगा। इस पर हिंदुस्तान के किसानों का हक है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से की ‘मन की बात’, कई एहम बातों पर की चर्चा
सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च का पीएम ने किया एलान
प्रधानमंत्री ने कहा, देश का हर नागरिक सुरक्षित महूसस करे। इसके लिए 2035 तक सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च होगा। ये सुदर्शन दुश्मन के हमले को ध्वस्त तो करेगा ही लेकिन साथ ही कई गुना ज्यादा दुश्मन पर हिट बैक भी करेगा। इसके तहत 2035 तक देश के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच से कवर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त के पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जम्मू कश्मीर में ध्वस्त किया आतंकी ठिकाना।
नई जनरेशन का GST रिफॉर्म
प्रधानमंत्री ने कहा, हमने नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो। हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। इससे सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा। जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी। हमारे MSME को लाभ मिलेगा। इससे इकोनॉमी को भी बहुत बड़ा फायदा होगा। विकसित भारत रोजगार योजना आज से देशभर में लागू।
यह भी पढ़ें: नया इनकम टैक्स बिल 2025 हुआ पास, जाने किसको कितना मिलेगा फायदा।
1 लाख करोड़ की योजना से मिलेगा 3.5 युवाओं को फायदा
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना शुरू कर रहे हैं। आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू कर दी गई है। निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लड़के और लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। इससे 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपने इनोवेटिव आइडिया को मरने मत देना दोस्तों हो सकता है कि आज का आपका आइडिया आने वाली पीढ़ी का भविष्य बना दें। मैं आपके साथ खड़ा हूँ।