सरकार ने संसद में साझा की 8वें वेतन आयोग से जुड़ी जानकारी, सांसदों के सवालों का दिया जवाब!

8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार द्वारा औपचारिक घोषणा जनवरी 2025 में की गई थी। इसके जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 1.12 करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को लाभ होगा। जिसके बाद अब केंद्र सरकार की ओर से इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। वेतन आयोग के गठन को लेकर स्पष्टता नहीं होने के बाद अब सांसदों ने इसमें हो रही देर, अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति और इसके तत्संबंधी विस्तृत ब्यौरे की मांग की है। जिसके बाद इस मामले में केंद्र सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है। 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल दिसंबर 2025 में खत्म होने के ठीक बाद 8 वा वेतन आयोग लागू होगा।
क्या है पूरा मामला
लोकसभा में डीएमके सांसद टीआर बालू और समाजवादी पार्टी के सांसद आनंद भदौरिया ने लोकसभा में 8वे वेतन आयोग से जुड़े कुछ सवाल किए। उन्होंने 4 सवाल पूछे। पहला सवाल की क्या केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन को अधिसूचित किया गया है जिसकी घोषणा, जनवरी 2025 में की गई थी। दूसरा सवाल ये था कि यदि हां तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो छह माह बीत जाने के बाद भी इसे स्थापित न करने के क्या कारण हैं? तीसरा सवाल ये पूछा कि 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कब तक की जाएगी और टर्म्स ऑफ रेफरेंस का काम कब तक पूरा हो जाएगा? चौथा सवाल ये था कि कर्मियों और पेंशनधारकों के लिए संशोधित वेतनमान कब तक लागू कर दिए जाएंगे?
क्या मिला जवाब
इन सभी सवालों के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और राज्यों सहित प्रमुख हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की ओर से आयोग को औपचारिक रूप से अधिसूचित किए जाने के बाद 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।
क्या है वेतन आयोग का उद्देश्य
हर 10 साल में नए वेतन आयोग का गठन होता है। वेतन आयोग का मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के वेतन और पेंशन में संशोधन करना है। फिलहाल देश में 7 वा वेतन आयोग काम कर रहा है, जो दिसंबर 2025 में खत्म हो रहा है। 8वें वेतन आयोग से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों की सैलरी, अलाउंस, पेंशन और रिटायरमेंट बेनिफिट्स में वृद्धि होने की उम्मीद है। इससे वेतन और पेंशन में 30-34% की बढ़ोतरी होने सकती है।
कर्मचारियों कर रहे इंतेज़ार
केंद्रीय कर्मचारियों को 8वे वेतन आयोग से काफी उम्मीदें है। देश में बढ़ती महंगाई के चलते कर्मचारियों को जीवनयापन करने और अपनी दूसरी जरूरतें पूरी करने में मुश्किल हो रही हैं। ऐसे में उनकी नजर 8वे वेतन आयोग पर टिकी हुई है। 8वे वेतन आयोग के आने से कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में अच्छा इजाफा होने की उम्मीद है लेकिन जब तक सरकार आयोग का गठन नहीं करती और उसकी सिफारिशें नहीं आतीं तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। कर्मचारी बेसब्री से 8 वे वेतन आयोग के गठन से जुड़ी जानकारी आने का इंतेज़ार कर रहे हैं।