ED के बाद अब अनिल अंबानी पर CBI ने की कार्यवाही, घर समेत कई ठिकानों पर CBI ने मारे छापे!

भारत के जाने माने उद्योगपति और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी अब एक बार फिर मुसीबतों के घेरे में है। शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 17000 करोड़ रूपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में अनिल अंबानी के कई ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही की। CBI लंबे समय से इस मामले की जांच में जुटी है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इस मामले में अनिल अंबानी से पूछताछ कर चुका है।
यह भी पढ़ें: ₹17,000 करोड़ के लोन घोटाले मामले में अनिल अंबानी पर कसा ईडी ने शिकंजा। इस दिन होना होगा ईडी के सामने पेश।
अनिल अंबानी के घर में पड़ा CBI छापा
शनिवार 23 अगस्त को उद्योगपति अनिल अंबानी के मुंबई के कफ परेड सीविंड स्थित आवास पर सुबह 7 बजे CBI की टीमें पहुंची। इस दौरान अनिल के साथ उनका परिवार वहीं पर मौजूद था। घर के अलावा RCOM समेत अनिल की कंपनी के 6 अन्य ठिकानों पर भी CBI ने छापा मारा। CBI इन ठिकानों पर उनके खिलाफ दर्ज 17,000 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में जांच करने पहुंची जिससे अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। इसके पहले ED ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 50 कम्पनियों और 25 व्यक्तियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी और 5 अगस्त को अनिल अंबानी को इस मामले की जांच के लिए अपने ऑफिस भी बुलाया था।
यह भी पढ़ें: मॉस्को पहुंचकर रूस के राष्ट्रपति से मिले विदेश मंत्री एस. जयशंकर, ट्रंप टैरिफ पर किया बड़ा दावा।
क्या है धोखाधड़ी मामला?
इस मामले में CBI ने दो एफआईआर भी दर्ज की थी जिसके बाद ED ने भी छापेमार कार्यवाही की थी। अब CBI द्वारा इस मामले की जांच जारी है। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 13 जून 2025 को रिलायंस कम्युनिकेशंस के खाते को फ्रॉड घोषित किया था। इसके बाद 24 जून को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को इसकी रिपोर्ट दी गई थी। इन दो मामलों में से पहला मामला वित्त वर्ष 2017-2019 के दौरान यस बैंक द्वारा अनिल अंबानी की कंपनियों को अवैध तरीके से लोन के रूप में दिए गए 3,000 करोड़ रूपये का है। इसके अलावा दूसरा मामला रिलायंस कम्युनिकेशंस से जुड़े 14,000 करोड़ रुपए से अधिक के एक बहुत बड़े घोटाले से जुड़ा है। इन पैसों को लेकर रिश्वत के आरोप और दोनों के बीच संबंधों की जांच की जा जारी है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, जल्द आयेगा Jio का 52000 करोड़ रूपये का IPO