देश

आईडी प्रूफ जरूरी! दिल्ली की इन मेट्रो स्टेशनों पर नहीं जा सकते आम लोग

दिल्ली मेट्रो में कुछ ऐसे स्टेशन भी हैं, जो आम यात्रियों के लिए प्रतिबंधित हैं। इन स्टेशनों पर उतरने के लिए यात्रियों को एक विशेष पहचान पत्र (ID) दिखाना भी जरूरी होता है।

दिल्ली मेट्रो भारत का सबसे बड़ा और आधुनिक मेट्रो नेटवर्क में से एक माना जाता है, जो सिर्फ अपने विस्तार के लिए ही नहीं, बल्कि यात्रियों को दी जाने वाली बेहतरीन सुविधाओं के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। मेट्रो का सफर आरामदायक, किफायती और ट्रैफिक-फ्री भी होता है। एसी कोच में सफर करते हुए लोग दिल्ली से नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसी जगहों तक बड़ी आसानी से पहुंचते हैं।

दिल्ली मेट्रो में कुछ ऐसे स्टेशन भी हैं, जो आम यात्रियों के लिए प्रतिबंधित हैं। इन स्टेशनों पर उतरने के लिए यात्रियों को एक विशेष पहचान पत्र (ID) दिखाना भी जरूरी होता है। सुरक्षा कारणों से इन स्टेशनों पर आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है। अगर कोई यात्री गलती से इन स्टेशनों पर उतरता है और उसके पास मान्य पहचान पत्र नहीं है, तब उसपर करवाई भी हो सकती है।

दिल्ली के किन मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री बैन है?

मेट्रो
मेट्रो

दिल्ली मेट्रो में आमतौर पर सभी यात्रियों को हर स्टेशन पर आसानी से एंट्री और एग्जिट की सुविधा मिल जाती है, लेकिन दो स्टेशन ऐसे हैं जहां आम लोगों का उतरना प्रतिबंधित है, एक है शंकर विहार और दूसरा है सदर बाजार कैंट। ये स्टेशन सैन्य क्षेत्रों में आते हैं, इसलिए यहां उतरने के लिए खास पहचान पत्र (स्पेशल आईडी कार्ड) का होना जरूरी है। बिना अनुमति के आम नागरिक इन स्टेशनों पर अपनी एग्जिट नहीं कर सकते। दिल्ली के अधिकतर लोग इस नियम से अनजान हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से यह व्यवस्था लागू की गई है।

क्यों नहीं उतर सकते हैं दोनों स्टेशनों पर?

शंकर विहार और सदर बाजार कैंट मेट्रो स्टेशनों पर आम लोगों को उतरने की बिलकुल अनुमति नहीं है। ये दोनों स्टेशन सैन्य क्षेत्र (कैंट एरिया) में स्थित हैं, इसलिए यहां केवल स्पेशल आईडी कार्ड रखने वाले लोग ही अपनी एग्जिट कर सकते हैं। शंकर विहार मेट्रो स्टेशन मैजेंटा लाइन पर है और सदर बाजार कैंट स्टेशन भी डिफेंस जोन में ही आता है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा कारणों से आम यात्रियों का इन स्टेशनों पर उतरना प्रतिबंधित है और बिना आवश्यक पहचान पत्र के किसी को इन स्टेशनों से बाहर निकलने की बिलकुल इजाजत नहीं दी जाती है।

टोकन और स्मार्ट कार्ड से कैसे बुक करें मेट्रो टिकट

टोकन खरीदकर
कहां से लें: मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर या वेंडिंग मशीन से भी ले सकते है।
कैसे इस्तेमाल करें: एंट्री गेट पर स्कैन करें और सफर पूरा होने के बाद एग्जिट गेट पर ड्रॉप करें।
स्मार्ट कार्ड से
क्या है: यह एक प्रीपेड कार्ड होता है जिसमें पैसे डालकर बार-बार यात्रा कर सकते हैं।
कहां से लें: मेट्रो स्टेशन के काउंटर से।
कैसे इस्तेमाल करें: एंट्री और एग्जिट गेट पर टैप करके। पैसे अपने-आप कट जाएंगे।

ऐप और NCMC क्या है

मोबाइल ऐप से (जैसे DMRC/Paytm/PhonePe)

ऐप डाउनलोड करें।
मेट्रो सेक्शन में जाएं।
स्टेशन सिलेक्ट करें (Source और Destination)।
QR टिकट खरीदें।
पेमेंट करें।
कैसे इस्तेमाल करें: मेट्रो स्टेशन के QR स्कैनर पर कोड स्कैन करें और फिर अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC)
क्या है: ये कार्ड बस, मेट्रो और पार्किंग जैसी सुविधाओं के लिए है, जिनका एक ही कार्ड होता है।
कैसे इस्तेमाल करें: मेट्रो गेट पर टैप करें। बैंक से ये कार्ड भी जारी किया जाता है।

Also Read: ‘Labubu’ डॉल या राक्षस? सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button