मनोरंजन

आशिष चंचलानी और ऐली अवराम की डेटिंग की खबरें: फैंस का ‘फाइनली’ पोस्ट पर रिएक्शन


मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एली अवराम ने अब अपने रिश्ते को सबके सामने भी स्वीकार कर लिया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी रिलेशन की जानकारी दी।

शनिवार को आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर से एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वे एली को गोद में उठाए हुए नजर भी आ रहे हैं और एली के हाथ में फूल है और दोनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है। इस प्यारी तस्वीर के साथ आशीष ने यह भी लिखा – “फाइनली”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)

पोस्ट शेयर करने के बाद आशीष चंचलानी और एली अवराम को इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में अपना प्यार और शुभकामनाओं की बौछार भी कर दी। कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी भी कमेंट किए है।

अभिनेता पुलकित सम्राट ने भी दो हार्ट इमोजी के साथ “बधाई हो” कमेंट किया है। एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में यह लिखा, “हे भगवान। क्या तुमने सच में यह पोस्ट किया था?”

किसी ने यह भी लिखा था, “भगवान करे ये रिलेशन अच्छा चले।”
कई अन्य यूजर्स ने भी लिखा था कि, “राधे भैया गए काम से”।

डेटिंग को लेकर फैलीं थी कई अफवाहें

इस साल की शुरुआत में आशीष चंचलानी और एली अवराम के रिलेशनशिप की काफी खबरें भी सामने आई थीं। फरवरी में हुए एले लिस्ट 2025 इवेंट में दोनों को एक साथ भी देखा गया था, जिससे दोनों के डेटिंग की काफी अफवाहें और तेज भी हो गई थीं।

आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली
आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली

काम की बात करें तो एली हाल ही में फिल्म ‘बी हैप्पी’ में भी नजर आई थीं। इससे पहले वह 2023 में ‘गणपथ’ और 2022 में ‘गुडबॉय’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

आशीष चंचलानी अब निर्देशन की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। वह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म “एकाकी” नामक का भी निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें हॉरर और कॉमेडी दोनों का तड़का भी देखने को मिलेगा। यह फिल्म ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल में रिलीज होगी। इसमें काश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी अपना अहम किरदार निभाएंगे।

Also Read: सिद्धार्थ – कियारा के घर आई लक्ष्मी, पोस्ट जारी कर दी सूचना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button